Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FASTag Annual Pass: अब 3000 में एक साल तक टोल फ्री, किसे मिलेगा नया पास, कितनी होगी बचत? जानिए हर सवाल का जवाब

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 08:40 PM (IST)

    FASTag Annual Pass Price Buy Benefits Recharge Toll Validity केंद्र सरकार ने 15 अगस्त 2025 से राष्ट्रीय राजमार्गों पर FASTag आधारित वार्षिक टोल पास ₹3000 में जारी करने की घोषणा की है। यह पास निजी कारों के लिए होगा और एक वर्ष या 200 ट्रिप के लिए मान्य होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि FASTag वार्षिक पास राजमार्ग एप और अन्य वेबसाइटों से रिचार्ज किया जा सकता है।

    Hero Image
    अब 3000 में एक साल तक टोल फ्री

    FASTag Annual Pass : मनीष तिवारी, नई दिल्ली। मध्य वर्ग को एक बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने 15 अगस्त से राष्ट्रीय राजमार्गों पर तीन हजार रुपये में फास्टैग (FASTag Annual Pass) आधारित वार्षिक टोल पास जारी करने की घोषणा की है। नई टोल नीति (New Toll Rules) का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और बुधवार को किया गया एलान इसी का हिस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्षिक टोल पास असीमित यात्रा के लिए नहीं होगा, जैसी कि पहले संभावना जताई जा रही थी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से एक्स पर की गई घोषणा के अनुसार, तीन हजार रुपये का पास एक वर्ष या अधिकतम 200 ट्रिप (जो भी पहले हो) के लिए मान्य होगा।

    क्या है ट्रिप का मतलब?

    ट्रिप का अर्थ एक टोल प्लाजा पार करना है। इसका मतलब है कि आप एक ही दिन में आने-जाने में जितने टोल प्लाजा पार करेंगे, उनती ट्रिप गिनी जाएंगी। अगर आपकी 200 ट्रिप एक साल खत्म होने के पहले पूरी हो जाती हैं तो आपको नए सिरे से यह प्लान लेना होगा।

    फास्टैग कैसे होगा रिचार्ज?

    नया प्लान एक्टिवेशन के दिन से जोड़ा जाएगा। तीन हजार रुपये का वार्षिक पास कई माध्यमों-राजमार्ग एप, एनएचएआई और सड़क परिवहन मंत्रालय के पोर्टल आदि की वेबसाइट पर जाकर रीचार्ज किया जा सकता है। इसके लिए एक खास लिंक जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।

    किस के लिए होगा नया पास?

    यह पास पूरी तरह गैरव्यावसायिक वाहनों यानी निजी कारों, जीप और वैन के लिए मान्य होगा। क्लोज्ड कॉरीडोर यानी एक पूरे खंड के रूप में बनाए गए हाईवे-एक्सप्रेसवे में एंट्री और एक्जिट को एक ट्रिप ही गिना जाएगा। उदाहरण के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे में एक ओर की यात्रा एक ट्रिप मानी जाएगी।

    FASTag Annual Pass पर क्या बोले गडकरी?

    गडकरी ने कहा, 'यह नीति 60 किलोमीटर के भीतर बने टोल प्लाजा को लेकर लंबे समय से चली आ रही लोगों की शिकायतों को दूर करने वाली साबित होगी। लोगों को सुगम सफर की अनूभूति होगी और टोल संबंधी उनकी अड़चनें दूर होंगी। सुगमता के मामले में व्यावहारिक रूप से नई टोल नीति की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि सड़क परिवहन मंत्रालय, एनएचएआइ और टोल आपरेटर इलेक्ट्रानिक टोलिंग ढांचे में कितना सुधार कर पाते हैं, लेकिन आर्थिक दृष्टि से यह पास लोगों का खर्च लगभग एक तिहाई करने वाला है।'

    नया टोल रेट क्या है?

    तीन हजार रुपये में अधिकतम 200 ट्रिप यानी 200 टोल प्लाजा पार करने की सहूलियत का मतलब है कि एक टोल प्लाजा में निजी कार चालकों को केवल 15 रुपये चुकाने होंगे, जबकि हाईवे और एक्सप्रेस वे में टोल दरों की शुरुआत ही न्यूनतम 50 रुपये से होती है। न्यूनतम 50 रुपये की दर से 200 ट्रिप के लिए उन्हें दस हजार रुपये चुकाने पड़ते।

    केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बजट सत्र के पहले चरण में टोल प्रणाली को लेकर उठे सवालों के जवाब में कहा था कि सरकार नई टोल प्रणाली पर काम कर रही है, जो सभी के लिए लाभदायक साबित होगी।

    दैनिक जागरण ने 14 अप्रैल के अंक में तीन हजार रुपये में वार्षिक पास जारी किए जाने के बारे में बताया था। इसके साथ ही 30000 रुपये में आजीवन पास जारी करने की योजना कंसेसनायरों और टोल आपरेटरों के सहमत न होने के कारण त्याग देने की जानकारी भी दी गई थी।

    नई टोल योजना की 10 बड़ी बातें

    • वार्षिक पास वाहन और उससे संबंधित फास्टैग के सत्यापन के बाद ही जारी किए जाएंगे।
    • अगर आपके वाहन पर पहले से फास्टैग लगा है तो उस पर ही वार्षिक पास एक्टीवेट होगा।
    • विंडस्क्रीन पर उसे सही जगह लगाया जाना
    • उसका वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से लिंक होना जरूरी है।
    • फास्टैग को ब्लैक लिस्टेड नहीं होना चाहिए।
    • यह केवल राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस वे पर ही मान्य होगा।
    • राज्यों के हाईवे इसके दायरे में नहीं आएंगे।
    • वार्षिक पास किसी को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।
    • अगर इसे किसी अन्य वाहन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा तो यह डिएक्टिवेट हो जाएगा।
    • वार्षिक पास अनिवार्य नहीं है। अगर कोई इसे नहीं लेना चाहे तो वह सामान्य फास्टैग से भी काम चला सकता है।

    फास्टैग वार्षिक पास: जानें महत्वपूर्ण जानकारी

    प्रश्न: वार्षिक पास कैसे सक्रिय होगा?

    उत्तर: वार्षिक पास वाहन की पात्रता और संबंधित फास्टैग की पुष्टि के बाद सक्रिय होगा। सफल सत्यापन के बाद उपयोगकर्ता को राजमार्ग यात्रा मोबाइल एप या एनएचएआइ वेबसाइट के माध्यम से 2025-26 के लिए 3000 रुपये का भुगतान करना होगा। भुगतान की पुष्टि होने पर वार्षिक पास पंजीकृत फास्टैग पर सक्रिय हो जाएगा।

    प्रश्न: यदि मेरे पास पहले से फास्टैग है तो क्या मुझे वार्षिक पास के लिए नया खरीदना होगा?

    उत्तर: नहीं। आपको नया फास्टैग खरीदने की आवश्यकता नहीं है। अगर आपका मौजूदा फास्टैग पात्रता मानदंडों को पूरा करता है तो वार्षिक पास सक्रिय किया जा सकता है।

    प्रश्न: अगर मेरा फास्टैग केवल चेसिस नंबर का उपयोग करके पंजीकृत है तो क्या मैं वार्षिक पास प्राप्त कर सकता हूं?

    उत्तर: नहीं। वार्षिक पास केवल उन फास्टैग पर जारी नहीं किया जा सकता जो केवल चेसिस नंबर के साथ पंजीकृत हैं। आपको वार्षिक पास को सक्रिय करने के लिए वाहन पंजीकरण संख्या (वीआरएन) को अपडेट करना होगा।

    प्रश्न: एक राउंड ट्रिप को एकल यात्रा के रूप में क्या गिना जाएगा?

    उत्तर: नहीं। एक राउंड ट्रिप (जाने और लौटने) को दो यात्राओं के रूप में गिना जाएगा।

    प्रश्न: क्या मुझे अपने वार्षिक पास से संबंधित एसएमएस से सूचनाएं प्राप्त होंगी?

    उत्तर: हां। वार्षिक पास को सक्रिय करके आप राजमार्ग यात्रा पर सहमति देकर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Nitin Gadkari ने की Annual Fastag Pass की घोषणा, नुकसान से बचने के लिए समझें ये 5 जरूरी बातें