Nitin Gadkari ने की Annual Fastag Pass की घोषणा, नुकसान से बचने के लिए समझें ये 5 जरूरी बातें
Toll Tax New rules केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari की ओर से Annual Fastag Pass सुविधा को शुरू करने की घोषणा कर दी गई है। जिसके बाद कई लोग इसे लेने की तैयारी कर रहे हैं। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं तो नुकसान से बचने के लिए किन 5 पाइंट्स को समझना जरूरी है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari की ओर से Annual Fastag Pass को लेकर 18 जून 2025 को बड़ी घोषणा (Nitin Gadkari announcement) की गई है। जिसके बाद सभी लोग अपने अपने तरीके से इस सुविधा का फायदा उठाने की तैयारी कर रहे हैं। अगर आप भी इस पास को लेने की तैयारी कर रहे हैं तो नुकसान से बचने के लिए किन पांच चीजों का ध्यान रखना काफी जरूरी है। हम आपको इस खबर में समझा रहे हैं।
किस तरह के वाहनों के लिए होगा पास
नितिन गडकरी की ओर से यह बताया गया है कि एनुअल फास्टैग पास को हर तरह के वाहन पर उपयोग में नहीं लाया जा सकेगा। इस पास को सिर्फ निजी वाहनों के लिए ही एक्टिव किया जा सकेगा। जिनमें प्राइवेट कार, एसयूवी, एमपीवी, वैन शामिल होंगी। किसी भी तरह के व्यवसायिक वाहन पर इस पास को जारी नहीं किया जा सकेगा।
सभी के लिए जरूरी नहीं
नितिन गडकरी की ओर से भले ही Annual Fastag Pass की घोषणा कर दी गई है लेकिन इसे खरीदना सभी के लिए जरूरी नहीं है। आप अपनी गाड़ी पर फास्टैग का उपयोग करते हैं, लेकिन महीने में एक या दो बार ही आप नेशनल हाइवे या एक्सप्रेस वे का उपयोग करते हैं तो एनुअल फास्टैग पास आपके लिए फायदेमंद नहीं होगा, बल्कि इसको लेने से आपको हजारों रुपये का नुकसान भी हो सकता है।
कहां से मिलेगा
केंद्रीय मंत्री की ओर से जानकारी दी गई है कि इस पास को मौजूदा फास्टैग से ही उपयोग किया जा सकता है। इसको एक्टिवेट और रिन्यू करने के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा एप, NHAI और MoRTH की वेबसाइट पर अलग से लिंक को उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसके जरिए आसानी से मौजूदा फास्टैग के साथ ही इसे एक्टिव किया जा सकेगा।
साल में मिलेंगी 200 ट्रिप
Nitin Gadkari के मुताबिक 15 अगस्त 2025 से Annual Fastag Pass की सुविधा की शुरुआत देशभर में कर दी जाएगी। जिसके बाद हर साल 200 ट्रिप या एक साल जो भी पहले हो, उसको माना जाएगा।
क्या है 200 ट्रिप का मतलब
अगर आप यह समझ रहे हैं कि एक बार एनुअल फास्टैग पास को एक्टिव करने के बाद आप एक शहर से दूसरे शहर तक एक ट्रिप में जा सकते हैं तो ऐसा नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने साफ कहा है कि अगर आप एक शहर से दूसरे शहर तक अपनी निजी कार से सफर कर रहे हैं और उस बीच पांच टोल टैक्स बूथ आते हैं तो आपकी 200 ट्रिप में से पांच ट्रिप कम हो जाएंगी।
उदाहरण से समझें
दिल्ली से जयपुर के बीच सफर करने पर तीन टोल प्लाजा पड़ते हैं। जिनमें दिल्ली से जाते हुए पहला टोल मानेसर में आता है। दूसरा टोल नीमराणा के पास शाहजहांपुर, तीसरा टोल शाहपुरा के पास मनोहरपुर आता है। ऐसे में अगर आप यह मान रहे हैं कि दिल्ली से जयुपर के बीच आपकी सिर्फ एक ही ट्रिप होगी तो ऐसा नहीं होगा बल्कि दिल्ली से जयपुर के बीच आने वाले तीन टोल ही आपके तीन ट्रिप माने जाएंगे। ऐसे ही जयपुर से दिल्ली आते हैं तो आने-जाने में आपके छह ट्रिप पूरे हो जाएंगे। ऐसे ही जब आपके 200 ट्रिप पूरे हो जाएंगे तो एनुअल फास्टैग पास को फिर से रिन्यू करवाना होगा, जिसके लिए आपको तीन हजार रुपये देने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।