Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top News: कांग्रेस ने जारी किया हनुमानजी का पोस्टर, प्रवीण सूद बनाए गए CBI के नए डायरेक्टर; पढ़ें प्रमुख खबरें

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 14 May 2023 04:18 PM (IST)

    कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक नियुक्त किया गया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं। फोटो- जागरण।

    Hero Image
    कांग्रेस ने जारी किया हनुमानजी का पोस्टर, प्रवीण सूद बनाए गए CBI के नए डायरेक्टर। फोटो- जागरण।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में रविवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई है। 224 विधानसभा सीटों में कुल 135 सीटों पर कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं भाजपा के खाते में केवल 66, जेडीएस को 19 और अन्य के खाते में 19 सीटें आई हैं। इस शानदार जीत के बाद कांग्रेस ने अपने ट्वीटर वॉल पर हनुमान जी का एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार और राहुल गांधी नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक नियुक्त किया गया है। 1986 बैच के IPS अधिकारी सूद 2 साल तक इस पद पर रहेंगे।

    काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजों के साथ-साथ पास प्रतिशत और टॉपर लिस्ट भी रिलीज कर दिया गया है।

    अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर

    1. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के आवास के बाहर लगे भगवान राम और बजरंग बली के पोस्टर

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई है। 224 विधानसभा सीटों में कुल 135 सीटों पर कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं भाजपा के खाते में केवल 66, जेडीएस को 19 और अन्य के खाते में 19 सीटें आई हैं। इस शानदार जीत के बाद कांग्रेस ने अपने ट्वीटर वॉल पर हनुमान जी का एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार और राहुल गांधी नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने ट्वीटर पर इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'जय बजरंगबली'। यहां पढ़ें पूरी खबर

    2. कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद बनाए गए CBI के नए डायरेक्टर,

    कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक नियुक्त किया गया है। 1986 बैच के IPS अधिकारी सूद 2 साल तक इस पद पर रहेंगे। CBI के मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। इसी दिन सूद जॉइन कर सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

    3. CISCE ने 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे किए घोषित

    काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजों के साथ-साथ पास प्रतिशत और टॉपर लिस्ट भी रिलीज कर दिया गया है। 12वीं में रिया अग्रवाल और 10वीं में रुशील कुमार ने टॉप किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

    4. बागेश्वर बाबा के 'हिंदू राष्ट्र' वाले बयान पर बिहार में बवाल

    कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का रविवार को बिहार में दूसरा दिन है। अपने आगमन के साथ ही धीरेंद्र शास्त्री फिर से विवादों में घिर गए हैं। उन्हें कथा के पहले दिन हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान दिया। इसने बिहार में बड़े विवाद को जन्म दे दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

    5. इमरान खान ने पाक सरकार पर बोला हमला

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने कहा है कि देश में लोकतंत्र काफी निचले स्तर पर है। उन्होंने अपने पार्टी समर्थकों को इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने को भी कहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

    comedy show banner
    comedy show banner