Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी निदेशक के तौर पर लगातार तीसरी बार बढ़ा संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल, साल 2018 में हुई थी नियुक्ति

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 10:55 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। कार्मिक मंत्रालय के ओर से जारी एक आदेश में बताया गया है कि 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को 18 नवंबर 2023 तक सेवा विस्तार दिया गया है।

    Hero Image
    संजय कुमार मिश्रा की साल 2018 में हुई थी नियुक्ति

    नई दिल्ली, पीटीआई: केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। कार्मिक मंत्रालय के ओर से जारी एक आदेश में बताया गया है कि 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को 18 नवंबर, 2023 तक सेवा विस्तार दिया गया है। उन्हें 19 नवंबर, 2018 को दो साल की अवधि के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का निदेशक नियुक्त किया गया था। जिसके बाद 13 नवंबर 2020 को केंद्र के ओर से जारी आदेश में उनके दो साल के कार्यकाल को तीन साल कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़े: Bengal Cattle smuggling case: सीबीआइ के बाद अब ईडी ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को किया गिरफ्तार

    तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है कार्यकाल

    पिछले साल केंद्र सरकार के ओर से जारी एक अध्यादेश में अनुमति दी गई थी कि ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशकों का कार्यकाल दो साल की अनिवार्य अवधि के बाद तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है। संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल को लगातार तीसरी बार बढ़ाया गया है। गुरुवार को सरकार की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक के रूप में संजय कुमार मिश्रा, आईआरएस के कार्यकाल को 18.11.2022 से एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है। ईडी केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत कार्य करता है।

    यह भी पढ़े: Jharkhand CM हेमंत सोरेन की पेशी आज, उनके पास क्या है विकल्प; ईडी कब कर सकती है कार्रवाई, समझिए