Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal Cattle smuggling case: सीबीआइ के बाद अब ईडी ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: PRITI JHA
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 06:00 PM (IST)

    साढे पांच घंटे की पूछताछ में जवाब में विसंगतियां मिलने के बाद ही किया गिरफ्तार मंडल के खाते में करोड़ों रुपये कहां से आए इसका वह सटीक जवाब नहीं दे पाए। क्या यह पैसे मवेशी तस्करी से अर्जित किए गए हैं इसका जवाब भी वह नहीं दे पाए।

    Hero Image
    Bengal Cattle smuggling case: सीबीआइ के बाद अब ईडी ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को किया गिरफ्तार

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। मवेशी तस्करी मामले में सीबीआइ के बाद अब ईडी ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया है। मवेशी तस्करी घोटाले के धन शोधन पहलू की जांच कर रही ईडी ने गुरुवार को आसनसोल सुधार गृह में बंद अनुब्रत मंडल से पूछताछ की। साढे पांच घंटे की पूछताछ में अनुब्रत की ओर से दिए गए जवाब में विसंगतियां मिलने के बाद ही ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी पूछताछ के लिए मंडल को दिल्ली ले जाना चाहती

    सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने मंडल से सुधार गृह में पूछताछ के लिये इजाजत मांगी थी। मंडल के खाते में करोड़ों रुपये कहां से आए, इसका वह सटीक जवाब नहीं दे पाए। क्या यह पैसे मवेशी तस्करी से अर्जित किए गए हैं, इसका जवाब भी वह नहीं दे पाए। उसके बाद ही ईडी ने मंडल को गिरफ्तार करने का फैसला किया। सूत्रों के मुताबिक अब ईडी पूछताछ के लिए मंडल को दिल्ली ले जाना चाहती है।

    अंगरक्षक और उनके लेखाकार के बयान अनुब्रत के खिलाफ

    इससे पहले मंडल की बेटी सुकन्या ने पूछताछ के दौरान एजेंसी के अधिकारियों को बार-बार बताया था कि उसके पिता को ही उन वित्तीय खातों व लेन-देन की जानकारी है जिसके बारे में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों का दावा है कि अनुब्रत की पुत्री सुकन्या मंडल, उनके लंबे समय के अंगरक्षक सहगल हुसैन और उनके लेखाकार मनीष कोठारी के बयान अनुब्रत के खिलाफ गए हैं।

    जांचकर्ताओं के मुताबिक सुकन्या समेत तीन लोगों के बयानों से मवेशी तस्करी में अनुब्रत की सक्रिय भूमिका और उजागर हुई है। मनीष मंडल परिवार के 2015 से 2021 तक के करोड़ों के बैंक जमा खातों और आय-असंगत संपत्तियों के बारे में किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे सके।

    अनुब्रत के करीबी कारोबारियों के बयानों में भी विसंगतियां

    जांचकर्ताओं के मुताबिक अनुब्रत के करीबी कारोबारियों के बयानों में भी विसंगतियां हैं। तीन हफ्ते पहले ईडी सहगल को पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई थी। हाल ही में अनुब्रत की बेटी सुकन्या को भी दिल्ली तलब किया गया था और तीन दिनों में करीब 22 घंटे तक पूछताछ की गई थी। ईडी के अधिकारियों ने दिल्ली कार्यालय में अनुब्रत की बेटी सुकन्या और अकाउंटेंट मनीष से आमने-सामने भी पूछताछ की थी। जांचकर्ताओं का दावा है कि सहगल मवेशी तस्करी के गिरोह को चलाने के लिए पुलिस-प्रशासन को प्रबंध करता था। 

    Bengal Politics: राष्ट्रपति मुर्मु पर मंत्री अखिल गिरि की टिप्पणी को लेकर हाई कोर्ट ने मांगी जांच रिपोर्ट