Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई से हैदराबाद जा रहा विमान तकनीकी खराबी के कारण लौटा वापस, 165 लोग थे सवार

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 07:06 AM (IST)

    चेन्नई से हैदराबाद जा रहे एक निजी विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे वापस चेन्नई एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में 159 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। नेल्लोर के पास पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का संकेत मिला जिसके बाद उन्होंने तुरंत विमान को चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा। पायलट की समझदारी से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

    Hero Image
    चेन्नई तकनीकी खराबी के चलते निजी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार को चेन्नई से हैदराबाद जा रहे एक निजी विमान को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में वापस चेन्नई एयरपोर्ट लौटना पड़ा। विमान में कुल 159 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एअरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, जब विमान ने उड़ान भरी और नेल्लोर के पास पहुंचा तभी पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का संकेत मिला।

    पायलट ने सूझबूझ से लिया फैसला

    जैसे ही खराबी की जानकारी मिली, पायलट ने तुरंत एविएशन अथॉरिटी से संपर्क किया और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान को चेन्नई एअरपोर्ट पर सुरक्षित उतार दिया। अधिकारियों ने बताया कि पायलट की सूझबूझ और त्वरित निर्णय से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

    जांच के बाद तय होगी आगे की उड़ान

    विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें एअरपोर्ट पर आवश्यक सहायता दी गई। एअरलाइन कंपनी द्वारा तकनीकी टीम को बुलाया गया है, जो अब विमान की जांच कर रही है।

    Air India की दो फ्लाइट्स में आई दिक्कतें, टोक्यो से दिल्ली आ रही फ्लाइट की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग; दूसरी लौटी मुंबई