Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राखी बिड़ला पर कसा चुनाव आयोग का शिकंजा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 07 Apr 2014 10:36 AM (IST)

    चुनाव प्रचार के दौरान टोपी के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के मामले में उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी [आप] की प्रत्याशी राखी बिड़ला पर चुनाव आयोग का शिकंजा कसता जा रहा है। इस मामले में उत्तर पश्चिम जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें दोबारा नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

    बाहरी दिल्ली, [नीरज कुमार वर्मा]। चुनाव प्रचार के दौरान टोपी के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के मामले में उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी [आप] की प्रत्याशी राखी बिड़ला पर चुनाव आयोग का शिकंजा कसता जा रहा है। इस मामले में उत्तर पश्चिम जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें दोबारा नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर चार दिन पहले उत्तर-पश्चिम जिले के डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी उदित प्रकाश राय ने इस मामले में आप प्रत्याशी को नोटिस जारी किया था, लेकिन शनिवार तक प्रत्याशी द्वारा कोई जवाब नहीं मिलने से शनिवार देर शाम निर्वाचन कार्यालय ने दुबारा नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले में जिले के डीएम उदित प्रकाश राय का कहना था कि अगर रविवार देर शाम प्रत्याशी का जवाब नहीं मिला तो सोमवार सुबह वे उसकी रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजेंगे।

    दस दिन पूर्व उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी राखी बिड़ला पर एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने यह आरोप लगाया था कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी के टोपी पर राष्ट्रीय ध्वज लगा रखा था। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने समाचार पत्रों में छपी इसकी एक कॉपी सीईओ व भारतीय निर्वाचन को अवगत करा शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए उत्तर-पश्चिमी जिला के डीएम को मामले से अवगत कराते हुए प्रत्याशी से इस संदर्भ में जवाब मांगने को कहा था, जिसके बाद निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने आप प्रत्याशी को मामले से अवगत कराते हुए इस संदर्भ में जवाब मांगा था। दो दिन बाद भी प्रत्याशी की ओर से जिला निर्वाचन कार्यालय को कोई जवाब नहीं दिया गया है।

    निजी इमारतों पर लगे होर्डिग पर चुनाव आयोग गंभीर

    भाजपा व कांग्रेस पार्टी के निजी इमारतों पर लगे होर्डिग की शिकायत मिलने पर चुनाव आयोग गंभीर हो गया है। चुनाव आयोग को शिकायत मिली है कि दोनों पार्टियां निजी इमारतों पर चुनाव प्रचार वाले होर्डिग लगा रही हैं। जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। शिकायतकर्ता ने ऐसे प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किए जाने की चुनाव आयोग से मांग की है।

    दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव का कहना है कि इस प्रकार की शिकायत आई है। शिकायत की सत्यता की जांच की जा रही है। उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय को एक संस्था द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि नरेला, नजफगढ़, मुनिरका, आरकेपुरम, हौजखास, साकेत व राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 के आसपास निजी इमारतों पर भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने होर्डिग लगाए हुए हैं।

    पहचान पत्र के लिए बूथ लेवल अधिकारी ले रहें हैं पैसा

    लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर उत्तर-पश्चिम जिला निर्वाचन कार्यालय मतदाता पहचान पत्र बांटने की पूरी कोशिशों में जुटा हो वहीं चुनावकर्मी पहचान पत्र को पैसे बटोरने का जरिया बना रहे हैं। ऐसे ही एक मामले की शिकायत उत्तर- पश्चिमी जिले के निर्वाचन कार्यालय में आई है।

    एक महिला ने बूथ लेवल अधिकारी पर मतदाता पहचान पत्र देने पर उससे पचास रुपये मांगने का आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत उस महिला ने टोल फ्री नंबर पर की। शिकायत के बाद निर्वाचन अधिकारी हरकत में आए और उस महिला बूथ लेवल अधिकारी से 24 घंटे के भीतर कारण बताओ नोटिस का जवाब मांगा है।

    हालांकि निर्वाचन अधिकारी आरोपी बीएलओ के नाम का खुलासा करने से परहेज कर रहा हैं। दरअसल, उत्तरी- पश्चिमी जिले में मतदाता पहचान पत्र बांटने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

    घर-घर जाकर मतदाता पहचान पत्र बांटने की प्रक्रिया में सैकड़ों बूथ लेवल अधिकारी लगाए गए हैं। वहीं मतदाता पहचान पत्र में कोई भी गड़बड़ी या नहीं मिलने के संदर्भ में निर्वाचन कार्यालय ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है, जिससे लोग अपनी शिकायतें 1800111401 टोल फ्री नंबर पर दे सकते हैं। शनिवार को ऐसे ही एक शिकायत टोल फ्री नंबर पर दी गई थी।

    लिबासपुर के जीवन पार्क स्थित गली नं तीन में रहने वालीं नीलम ने यह शिकायत की थी कि एक महिला बूथ लेवल अधिकारी ने मतदाता पहचान पत्र देने पर उनसे पचास रुपये मांगे। साथ ही यह कहा गया कि अगर पचास रुपये नहीं मिले तो मतदाता पहचान पत्र नहीं देंगे। वहीं शिकायत मिलने के बाद एआरओ व उत्तर- पश्चिम जिले के नोडल अधिकारी ने उस महिला बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

    पढ़ें: 'आप' की मंत्री राखी बिड़ला की कार पर हमला

    पढ़ें: उत्तर- पश्चिमी दिल्ली में मुकाबला होगा बेहद दिलचस्प