Parliament Winter Session: ईडी ने एक लाख करोड़ से अधिक अपराध आय की जब्त, जितेंद्र सिंह ने सदन में दी जानकारी
Parliament Winter Session 2014 से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1.16 लाख करोड़ से अधिक अपराध की आय को अस्थायी रूप से जब्त किया। ईडी ने चार लोगों को भारत प्रत्यर्पित किया और एक जनवरी 2019 से अब तक सक्षम अदालतों ने तीन और लोगों के लिए प्रत्यर्पण आदेश पारित किए। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में इसकी जानकारी दी।

पीटीआई, नई दिल्ली। 2014 से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1.16 लाख करोड़ से अधिक अपराध की आय को अस्थायी रूप से जब्त किया। ईडी ने चार लोगों को भारत प्रत्यर्पित किया और एक जनवरी 2019 से अब तक सक्षम अदालतों ने तीन और लोगों के लिए प्रत्यर्पण आदेश पारित किए।
केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में बताया कि एक जनवरी 2014 से 31 अक्टूबर 2023 तक ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत अस्थायी रूप से 1.16 लाख करोड़ की अपराध आय और 16,637 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। इसके अतिरिक्त भगौड़ आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 के तहत 16,740 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त की।
92 लापता संरक्षित स्मारकों में से 74 का लगाया पता
2013 में भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की ऑडिट रिपोर्ट में लापता 92 संरक्षित स्मारकों में से 74 का पता लगा लिया गया है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने संरक्षित स्मारकों की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों की व्यापक जांच के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि संरक्षित स्मारकों और स्थलों की निगरानी के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा चयनित स्मारकों पर निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ सीआईएसएफ भी तैनात है। समय-समय पर निरीक्षण भी किए जाते हैं।
5 जी सिग्नलों से विमानों के रेडियो अल्टीमीटरों में हस्तक्षेप की संभावना
सरकार ने देश में विमान सेवाओं पर 5 जी नेटवर्क के प्रभाव का आकलन करने के लिए कोई अध्ययन नहीं किया है, लेकिन 5 जी सी-बैंड स्पेक्ट्रम से विमानों में लगे रेडियो अल्टीमीटरों में हस्तक्षेप की संभावना है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने लोकसभा में बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा की गई समीक्षा बताती है कि 5 जी सिग्नलों के कारण विमानों में लगे रेडियो अल्टीमीटरों के कामकाज में व्यवधान की संभावना है।
उन्होंने कहा कि हस्तक्षेप को कम करने के लिए रेडियो अल्टीमीटर निर्माता संशोधित रेडियो अल्टीमीटर विकसित करने पर काम कर रहे हैं। देश में कनाडा की राजनयिक उपस्थिति में समानता लागू कीदेश के आंतरिक मामलों में कनाडा के अधिकारियों के हस्तक्षेप और द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति के मद्देनजर राजनयिक संबंधों पर वियना सम्मेलन के प्रविधानों के तहत देश में कनाडा की राजनयिक उपस्थिति में समानता लागू की गई है।
विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने राज्यसभा में सवाल के लिखित जवाब में बताया कि सरकार कनाडा के कालेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले भारतीय छात्रों के लिए वीजा जारी करने को कनाडा के अधिकारियों से नियमित बातचीत कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी को 14 देशों के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार मिले
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर उनके नेतृत्व को मान्यता देने के लिए 2014 से 14 देशों के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने राज्यसभा में बताया कि 2018 में प्रधानमंत्री मोदी को संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान भी मिला। भारत के प्रधानमंत्री को सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान किया जाना द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर उनके कौशल और नेतृत्व को मान्यता देता है। यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की मान्यता को भी दर्शाता है।
हरियाणा में मिले सरस्वती-सिंधु सभ्यता के तीन व्यावसायिक चरणों के अवशेष
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के कुणाल में खुदाई में पूर्व, प्रारंभिक और परिपक्व सरस्वती-सिंधु सभ्यता के तीन क्रमिक व्यावसायिक चरणों के अवशेष बरामद हुए। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा में बताया कि खुदाई में गड्ढे वाले आवास, वर्गाकार और आयताकार मिट्टी की ईंट के घर मिले।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) देश के विभिन्न हिस्सों में पुरातात्विक उत्खनन करता है। 2021-22 और 2022-23 में पान सुपारी, कमलापुरा में खुदाई में विजयनगर काल की संरचनाओं का पता चला था।
फलस्तीनियों की जगह भारतीय मजदूरों को रखने पर इजरायल से चर्चा नहीं
फलस्तीनी मजदूरों के भारतीय मजदूरों से संभावित प्रतिस्थापन (बदलने) के मुद्दे पर सरकार ने इजरायल से कोई चर्चा नहीं की है। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कांग्रेस राज्यसभा सदस्य केसी वेणुगोपाल के सवाल के जवाब में राज्यसभा में यह जानकारी दी। इजरायल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इजरायली निर्माण उद्योग 90 हजार फलस्तीनियों के स्थान पर एक लाख भारतीय मजदूरों को भर्ती करने पर विचार कर रहा है।
एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि गत पांच वर्ष में उच्च शिक्षा के लिए भारतीयों के लिए अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, रूस, बांग्लादेश, किर्गिस्तान, यूक्रेन और ¨सगापुर 10 शीर्ष गंतव्य रहे। विदेशों में भारतीय छात्रों की संख्या तकरीबन 15 लाख है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।