Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पुजारी से बहस....फिर शिवलिंग को किया अपवित्र, द्राक्षारामम मंदिर का संदिग्ध CCTV कैमरे में कैद

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 04:36 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश के द्राक्षारामम मंदिर में शिवलिंग अपवित्र करने के आरोप में नीलम श्रीनिवास को हिरासत में लिया गया है। यह घटना एकादशी के दिन हुई, जिसके बाद ...और पढ़ें

    Hero Image

    सदियों पुराने शिवलिंग में तोड़फोड़। (X-@YSRCParty)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के द्राक्षारामम मंदिर में सदियों पुराने शिवलिंग को अपवित्र करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। यह घटना मंगलवार तड़के, एकादशी के दिन हुई। जिसके बाद इलाके में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरु हो गए और सांप्रदायिक सद्भाव को लेकर चिंताएं पैदा हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान थोतापेटा गांव के रहने वाले नीलम श्रीनिवास के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि श्रीनिवास घटना स्थल कपिलेश्वर घाट के पास सीसीटीवी कैमरे में उस समय कैद हुआ, जब तोड़फोड़ हुई थी। पुलिस ने चार टीमें बनाकर संदिग्ध की तलाश की और पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया।

    पुजारी के बहस के बाद संदिग्ध ने दिया घटना को अंजाम

    शुरूआती जांच में किसी संगठित सांप्रदायिक कृत्य के बजाय संभावित व्यक्तिगत मकदस सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नीलम श्रीनिवास की हाल ही में एक स्थानीय मंदिर के पुजारी के साथ कुछ अनुष्ठानों के लेकर तीखी बहस हुई थी। आरोप है कि असहमति के बाद गुस्से में मंदिर प्रशासन के खिलाफ बदले की भावना से संदिग्ध ने सप्त गोदावरी नहर के किनारे स्थित शिवलिंग को निशाना बनाया।

    सरकार ने दिए पारदर्शी जांच के निर्देश

    मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस को निर्देश दिया है कि संदिग्ध की पृष्ठभूमि या संबंधों की परवाह किए बिना पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जाए।

    नया शिवलिंग स्थापित किया

    भक्तों को शांत करने और घाट की पवित्रता बहाल करने के लिए घटना के तुरंत बाद एक नया शिवलिंग विधि-विधान के साथ स्थापित किया गया। सप्त गोदावरी नदी के किनारे एचडी सीसीटीवी कैमरे और पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।

    यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: 158 यात्रियों से भरे ट्रेन के एसी कोच में लगी आग, टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस हादसे में 1 की मौत