Move to Jagran APP

घरेलू एयरलाइंस गो फर्स्ट के विमान ने 50 यात्रियों के बिना ही भरी उड़ान, डीजीसीए करेगा कार्रवाई

बेंगलुरु से दिल्ली से जाने वाली घरेलू एयरलाइंस गो फर्स्ट की एक फ्लाइट ने सोमवार को हवाईअड्डे से लगभग 50 से अधिक यात्रियों को छोड़कर ही उड़ान भर दी। पीछे छूटे यात्री सवार होने के लिए एक शटल बस में इंतजार कर रहे थे।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaPublished: Tue, 10 Jan 2023 12:06 AM (IST)Updated: Tue, 10 Jan 2023 02:59 AM (IST)
घरेलू एयरलाइंस गो फर्स्ट के विमान ने 50 यात्रियों के बिना ही भरी उड़ान। फाइल फोटो।

नई दिल्ली, पीटीआई। बेंगलुरु से दिल्ली से जाने वाली घरेलू एयरलाइंस गो फर्स्ट की एक फ्लाइट ने सोमवार को हवाईअड्डे से लगभग 50 से अधिक यात्रियों को छोड़कर ही उड़ान भर दी। पीछे छूटे यात्री सवार होने के लिए एक शटल बस में इंतजार कर रहे थे। छोड़े गए यात्रियों ने इंटरनेट मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया और इसे एयरलाइंस की घोर लापरवाही बताया। इस घटना पर विमानन नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। डीजीसीए ने कहा कि इस घटना की उचित कार्रवाई की जाएगी।

loksabha election banner

यात्रियों का इंतजार किए बिना ही विमान भरी उड़ान

यात्रियों ने आरोप लगाया कि बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली गो फ‌र्स्ट फ्लाइट बस में बैठे यात्रियों का इंतजान किए बिना उड़ान भर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि फ्लाइट जी 8 116 यात्रियों को छोड़कर सोमवार सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर रवाना हो गई। इस घटना के बाद कुछ यात्रियों ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई। गो फर्स्ट ने इस घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, एक ट्वीट के जवाब में, एयरलाइन ने उपयोगकर्ताओं से अपना विवरण साझा करने का आग्रह किया और कहा कि इस असुविधा के लिए हमें खेद है।

ट्वीटर पर लोगों ने की शिकायत

एयरलाइन, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यालय को टैग करते हुए ट्विटर पर की गई शिकायतों के अनुसार, बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट सुबह करीब 6.30 बजे 50 से अधिक यात्रियों को छोड़ कर उड़ान भरी। श्रेया सिन्हा नाम की एक ट्विटर यूजर ने अपनी पोस्ट में इसे सबसे भयानक अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि यात्री सुबह 5.35 बजे फ्लाइट के लिए बस में सवार हुए लेकिन एक घंटे तक उस बस में फंसे रहे।

एक अन्य यात्री ने की शिकायत

सतीश कुमार नाम के एक यात्री ने विमानन कंपनी, केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि फ्लाइड G8-116 (BLR-DEL) यात्रियों को बिना लिए ही उड़ान भर दी। एक बस में 50 से अधिक यात्री पीछे ही छूट गए और विमान सिर्फ एक ही बस की यात्री को लेकर उड़ान भर दी। उन्होंने कहा कि विमान कंपनियां क्या नींद में चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 

नई सौ बीमारियों में 70 फीसद जानवरों से आ रही, पेट्स से भी हो रही जूनोटिक बीमारियां

Fact Check : राहुल गांधी की फिसली थी जुबान, लेकिन अगले पल कर लिया था सुधार, अधूरा वीडियो वायरल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.