Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Difference Between Weight And Mass: भार और द्रव्यमान में क्या होता है अंतर, जानें दोनों के बीच का अंतर

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 04:58 PM (IST)

    द्रव्यमान यानि मास किसी भी चीज का कुल पदार्थ का माप है जिससे वह बनी होती है। ऐसे में मास कभी भी नहीं बदलता है जबकि भार बदल जाता है। आपको पता ही होगा कि पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण बल है जो कि हर वस्तु को अपनी तरफ खींचता है।

    Hero Image
    भार और द्रव्यमान में क्या होता है अंतर। फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, जेएनएन। हम अपने दिनचर्या में कई ऐसे काम करते हैं, जिसमें विज्ञान किसी ने किसी प्रकार से शामिल होता है। हमारे सामने कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं जो सीधे विज्ञान से जुड़ी होती हैं। इन घटनाओं में कई ऐसे भी प्रकरण होते हैं, जिसका अपना वजन और द्रव्यमान होता है। आपने अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान द्रव्यमान और भार के बारे में पढ़ा ही होगा। हालांकि आप कई बार इन दोनों के बीच अंतर को लेकर कई बार दुविधा में पड़े होंगे। यदी हां, तो हम इस लेख के माध्यम से आपको दोनों के बीच का अंतर आसान शब्द में बताने जा रहे हैं। इन दोनों के बीच अंतर को जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें क्या है द्रव्यमान और भार

    द्रव्यमान यानि मास किसी भी चीज का कुल पदार्थ का माप है, जिससे वह बनी होती है। ऐसे में मास कभी भी नहीं बदलता है, जबकि भार बदल जाता है। आपको पता ही होगा कि पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण बल है, जो कि हर वस्तु को अपनी तरफ खींचता है। यही वजह है कि किसी भी चीज को हवा में उछालो वह अपने आप नीचे आ जाती है। ऐसे में किसी भी वस्तु पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण बल से वजन बनता है।

    द्रव्यमान नहीं बदलता, भार में परिवर्तन हो जाता है

    आप दुनिया के किसी भी हिस्से में चले जाइये आपका द्रव्यमान नहीं बदलेगा। इसके पीछे यह होता है कि आप जिन पदार्थ से बने हुए हैं वह वहीं रहेंगे। हालांकि गुरुत्वाकर्षण में बदलाव होने के कारण आपका भार बदल जाएगा। यह इसलिए होता है कि क्योंकि धरती पर गुरुत्वाकर्षण बल 9.8 m/s² है, जबकि बाकी ग्रहों पर यह अलग-अलग है। ऐसे में दूसरे ग्रहों पर जाने से आपके वजन में बदलाव आ सकता है, लेकिन द्रव्यमान में नहीं।

    इस प्रकार निकाला जाता है द्रव्यमान

    उदाहरण के तौर पर मान लिजिए आपका वजन 50 KG है। ऐसे में आप द्रव्यमान निकालने के लिए 50 को 9.8 से भाग कर दिजिए, जिससे आपका द्रव्यमान निकलकर आ जाएगा। ऐसे में 50 को 9.8 से भाग करने पर 5.1 प्राप्त होगा यानि आपका द्रव्यमान 5.1 यूनिट होगा। मालूम हो कि द्रव्यमान को सिर्फ यूनिट में लिखा जाता है।

    कैसे निकाला जाता है भार

    भार निकालने के लिए मान लिजिए आपका द्रव्यमान 5.1 यूनिट है। ऐसे में इस संख्या को 9.8 से गुणा करना होगा, जिससे आपका भार निकलकर आ जाएगा। यानि 5.1 को 9.8 से गुणा करने पर 49.98 आ जाएगा, जो कि आपका भार होगा। हर ग्रह का अपना गुरुत्वाकर्षण बल होता है। ऐसे में यदि आप ज्यूपिटर पर जाएंगे, तो यहां गुरुत्वाकर्षण बल 24.79 प्रति मीटर वर्ग सेकेंड है। यानि यहां आपका वजन 126.4 किलो हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    China Super Cow: एक लाख लीटर दूध देगी ‘सुपर काऊ’, वैज्ञानिकों ने दूध की क्वालिटी और गाय की सेहत पर जताई चिंता

    Fact Check : ट्राईकॉन्टिनेंटल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर विजय प्रसाद के वीडियो को आईएएस अधिकारी का बताकर किया जा रहा शेयर