Move to Jagran APP

Flights Delayed: दिल्ली में छाया घना कोहरा, खराब दृश्यता के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 उड़ानें विलंबित

Flights Delayed राष्ट्रीय राजधानी में भीषण कोहरे और ठंड का दौर जारी है। वातावरण में घने कोहरे की चादर छाई रहने से दृश्यता काफी खराब हुई है। इसका असर दिल्ली हवाईअड्डे से संचालित होने वाली उड़ानों पर देखा जा रहा है। कोहरे से कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं।

By AgencyEdited By: Babli KumariPublished: Wed, 11 Jan 2023 09:33 AM (IST)Updated: Wed, 11 Jan 2023 09:58 AM (IST)
बुधवार को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्री। (एएनआई/फोटो)

नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बुधवार सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से दृश्यता काफी कम हुई है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) से प्रस्थान करने वाली 10 उड़ानें घने कोहरे के कारण विलंबित थीं। 

loksabha election banner

भीषण कोहरे से प्रभावित उड़ान मार्गों में दिल्ली-शिमला, दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-जैसलमेर, दिल्ली-बरेली, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-श्रीनगर, दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-गुवाहाटी शामिल हैं। हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सफदरजंग में सुबह करीब 6 बजकर 10 मिनट पर न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, पालम में सुबह छह बजकर 10 मिनट पर दृश्यता 100 मीटर दर्ज की गई। 

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, उत्तर पश्चिमी राजस्थान, जम्मू संभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा देखा गया।

यह भी पढ़ें- Weather News Today: दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में ठंड से लोगों को राहत, चार दिन बाद फिर परेशान करेगी शीतलहर!

यह भी पढ़ें- Northern Railway: उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी, देर से चल रही हैं उत्तर रेलवे क्षेत्र की 26 ट्रेन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.