जब पीएम मोदी ने बीच में रोक दिया भाषण... पूछा कार्यकर्ता का हालचाल, जानिए क्या है मामला
दिल्ली में मिली जीत के बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री जब भाषण दे रहे थे उसी वक्त एक कार्यकर्ता की तबीयत खराब हो गई। जैसे ही पीएम मोदी की नजर उसपर गई उन्होंने अपना भाषण रोक दिया। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 48 सीटें हासिल हुई हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में मिली जीत के बाद पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। इस बीच अचानक एक कार्यकर्ता की तबीयत खराब हो गई। जैसे ही उस कार्यकर्ता पर पीएम मोदी की नजर उन्होंने अपना विजय भाषण बीच में कुछ देर के लिए रोक दिया।
इसके तुरंत बाद उन्होंने उस कार्यकर्ता के आस पास के लोगों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कार्यकर्ता को पानी दिया जाए और उसकी उचित देखभाल की जाए। दिल्ली में मिली जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय पर पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री शनिवार को संबोधित कर रहे थे।
पीएम ने मंच से पूछा हाल
जैसे ही पीएम मोदी की नजर उस कार्यकर्ता पर गई, उन्होंने अपने भाषण को रोक दिया और इशारा करते हुए हिंदी में पूछा कि क्या उसे नींद आ रही है या तबियत खराब है? उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब तुरंत उसका हालचाल लें। कृपया उसे थोड़ा पानी दें। वह अस्वस्थ लग रहा है, कृपया उसका ध्यान रखें।
दिल्ली में बीजेपी के मिली शानदार जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो भाजपा ने 48 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की है। आप को केवल 22 सीटें ही मिल पाई हैं। इस चुनाव में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला है। जानकारी दें कि दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की आवश्यकता होती है।
पीएम ने 'आप' पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी की राजनीति को झूठ, फरेब और शार्टकट की राजनीति बताते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने शार्टकट की राजनीति करने वालों का शार्ट सर्किट कर दिया। अरविंद केजरीवाल पर सीधा निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति बदलने का दावा कहकर आने वाले लोग कट्टर बेईमान निकले। देश में पहली बार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को जेल जाना पड़ा।
पीएम मोदी ने कांग्रेस को भी घेरा
उन्होंने एक बार फिर इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई को अर्बन नक्सलियों की भाषा बताते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी की हार के लिए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को भी जिम्मेदार ठहराया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।