Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-बिहार समेत इन राज्यों में अगले 4 दिन होगी बारिश, यूपी से राजस्थान तक तापमान 44 के पार; पढ़ें IMD का अपडेट

    मौसम विभाग के मुताबिक 14 से 17 मई तक गरज चमक के साथ कई राज्यों में आंधी और बारिश हो सकती है। इससे बढ़ती गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 17 मई तक तेज बारिश का पूर्वानुमान है।वहीं बात करें अगर दिल्ली के मौसम की तो दिल्ली NCR में आज बादल छाए रहेंगे। आगे आपको अन्य राज्यों का हाल बताते हैं।

    By Digital Desk Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Wed, 14 May 2025 08:02 AM (IST)
    Hero Image
    देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश भर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है।  दिल्ली NCR, उत्तराखंड, मपी समेत देश के कई राज्यों में कल हवा के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। दक्षिण पश्चिम के राज्यों में मानसून की झलक देखने को मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के मुताबिक, 14 से 17 मई तक गरज चमक के साथ कई राज्यों में आंधी और बारिश हो सकती है। इससे बढ़ती गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। 

    इन राज्यों में होगी बारिश 

    IMD के मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 17 मई तक तेज बारिश का पूर्वानुमान है।  वहीं बात करें अगर दिल्ली के मौसम की तो दिल्ली NCR में मौसम लगातार करवट ले रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल आज से  16 मई तक दिल्ली में बादल रहेंगे, लेकिन 16 मई को बारिश होने का पूर्वानुमान है और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी आंधी आएगी।

    दिल्ली में बदलेगा मौसम

    इसके बाद 16 मई को हल्की बारिश हो सकती है लेकिन तापमान स्थिर रह सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम? मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

    बिहार के मौसम का हाल

    बिहार के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। कुछ जगहों पर भीषण गर्मी पड़ रही है, तो कुछ जगहों पर बारिश हो रही है। वहीं बिहार के 33 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है। 

    यूपी में लू का कहर

    मौसम विभाग की मानें तो यूपी में 14 मई से लू का अलर्ट जारी किया गया है। यह लू 15 मई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में भी फैल सकती है। गर्म हवाओं का यह दौर 20 मई तक प्रदेश में सक्रिय रह सकता है। गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर में लू का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं तापमान 44 के पार जा सकता है।

    यह भी पढ़ें:UP Weater Update: लखनऊ समेत 30 से अधिक जिलों में आज से लू का अलर्ट, पढ़िए IMD का ताजा अपडेट

    राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

    राजस्थान के सीकर में धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। आने वाले दिनों में पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी होने और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं जोधपुर, बीकानेर में लू का अलर्ट जारी किया गया है। 

    यहां जानिए अपने शहर के सात दिन के मौसम का पूर्वानुमान