Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Update: लखनऊ समेत 30 से अधिक जिलों में आज से लू का अलर्ट, पढ़िए IMD का ताजा अपडेट

    उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी है जिसके चलते मौसम विभाग ने 30 से अधिक जिलों में लू (heatwave) की चेतावनी जारी की है। लखनऊ बांदा गाज़ीपुर प्रयागराज और वाराणसी में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। बांदा में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में 20 मई तक लू की स्थिति बने रहने की संभावना है।

    By Vikash Mishra Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 14 May 2025 08:17 AM (IST)
    Hero Image
    तेजधूप से बचने के लिए रवींद्रपुरी मार्ग पर चुन्नी ओढ़कर जाती स्कूल की बच्चियां। जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Heatwave Alert: उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का सितम जारी है। पिछले दो-तीन दिन से गर्म हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने बुधवार से 30 से अधिक जिलों लू की चेतावनी जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को लखनऊ, बांदा, गाज़ीपुर, प्रयागराज, वाराणसी, और गोरखपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार कर गया। बांदा सबसे गर्म रहा, जहां दिन का पारा रिकार्ड 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजधानी में 41.4 डिग्री रहा।

    मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बांदा के साथ अन्य दो दर्जन से अधिक जिलों में भी दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना है, जिसका आम जनजीवन पर असर पड़ने लगा है। दिन ही नहीं, अब रातें भी गर्म हो रही हैं।

    इसे भी पढ़ें- UP News: कभी सोचा है पेड़ों का भी ID कार्ड होगा? यूपी की इस यूनिवर्सिटी ने कर दिखाया

    लू के थपेड़ों से बचने के लिए मुंह ढक कर जाता युवक। जागरण


    आगरा, अलीगढ़, गाजीपुर में रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब पांच डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में लू और तपिश की स्थिति 20 मई तक बने रहने के आसार हैं। साथ ही लखनऊ में बुधवार को प्रचंड धूप की वजह से तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक जा सकता है। रविवार, सोमवार और मंगलवार को राजधानी में दिन का पारा 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रिकार्ड किया गया।

    इसे भी पढ़ें-  UP Scholarship: यूपी सरकार की स्कॉलरशिप को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन छात्रों को मिलेगा लाभ

    अन्य जिलों के मौसम की खबर के लिए नीचे क्लिक करें...

    बरतें सावधानी

    लोहिया संस्थान में मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रो. विक्रम सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में इस समय चल रही शुष्क और गर्म हवाओं के कारण लू का खतरा बढ़ गया है। ऐसे मौसम में शरीर को हाइड्रेट रखने का प्रयास करें। खूब तरल पदार्थ का सेवन करें। भोजन की मात्रा कम कर दें। सत्तू, बेल का शर्बत, नींबू पानी, शिकंजी, नारियल पानी और छाछ बेहद फायदेमंद है। यदि बहुत जरूरी न हो तो दोपहर 12 से तीन बजे तक धूप में निकलने से बचें।