Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पूर्व CJI चंद्रचूड़ बनकर बुजुर्ग महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, लिखवाया निबंध और फिर ठगे करोड़ों रुपये

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 08:06 PM (IST)

    मुंबई में साइबर ठगों ने पूर्व चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के नाम पर 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 3.71 करोड़ रुपये ठग लिए। नकली ऑनलाइन अदालत लग ...और पढ़ें

    Hero Image

    पूर्व CJI चंद्रचूड़ बनकर बुजुर्ग महिला को किया डिजिटल अरेस्ट (सांकेतिक फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साइबर ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पूर्व चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के नाम पर ही ठगी कर डाली गई। मुंबई में साइबर अपराधियों ने जस्टिस चंद्रचूड़ बनकर पहले 68 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट किया और फिर 3.71 करोड़ रुपये ठग लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वारदात को अंजाम देने के लिए नकली ऑनलाइन अदालत लगाई गई और महिला को जमानत दिलाने के लिए खुद पर तीन पेज का निबंध लिखवाया गया। इस मामले में पिछले सप्ताह एक व्यक्ति को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया। उसने ठगी की गई रकम का बड़ा हिस्सा अपने बैंक खाते में जमा कराया था।

    एजेंसियों के अधिकारी बनकर किया फोन

    एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि साइबर अपराधियों ने दक्षिण मुंबई के कोलाबा थाने के साथ ही केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी बनकर महिला को फोन किया और उसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डिजिटल अरेस्ट किया।इस वारदात को 18 अगस्त से 13 अक्टूबर के बीच अंजाम दिया गया था।

    अधिकारी ने बताया कि 18 अगस्त को महिला को एक व्यक्ति ने फोन किया और दावा किया कि वह कोलाबा थाने से बात कर रहा है और महिला के बैंक खाते का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया जा रहा है। उसने मामला सीबीआइ को सौंपे जाने का दावा करते हुए महिला से बैंक विवरण मांगे।

    उसने अधिकारी एसके जायसवाल बनकर महिला से उसके जीवन पर दो-तीन पेज का निबंध भी लिखवाया। इसके बाद उसने महिला से कहा कि वह उसके निर्दोष होने की बात से सहमत है और यह सुनिश्चित करेगा कि उसे जमानत मिल जाए। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद साइबर ठगों ने महिला को वीडियो कॉल के माध्यम से अदालत कक्ष में एक व्यक्ति के सामने पेश किया, जिसने खुद को जस्टिस चंद्रचूड बताया।

    वेरिफिकेशन के लिए मांगा डिटेल

    महिला से सत्यापन के लिए निवेश विवरण मांगे गए। नतीजन महिला ने दो महीने की अवधि में कई बैंक खातों से 3.75 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद महिला को जब फोन आना बंद हुआ तो उसे लगा कि वह ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गई है। इसके बाद उसने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत की।

    1.95 करोड़ की ऑनलाइन धोखाधड़ी में दो गिरफ्तार

    हैदराबाद, प्रेट्र: पुलिस ने सोमवार को एक महिला से 1.95 करोड़ की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। सरकारी अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट किया था और कहा था कि उसका पति कई अपराधों में लिप्त है। इस तरीके से उसे धमकाकर इस आनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया था। महिला ने 13 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 56 घंटे तक चला डिजिटल अरेस्ट, अस्पताल जाने की आ गई थी नौबत; कैसे साइबर अपराधियों ने बनाया शिकार?