सरकारी पदों के दुरुपयोग पर लगेगी लगाम, CVC एक्ट के तहत कार्रवायी
केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की सख्ती के चलते अब सरकारी कर्मचारियों के अपने पद के दुरुपयोग करने पर लगाम लगेगी।
नई दिल्ली, प्रेट्र : केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की सख्ती के चलते अब सरकारी कर्मचारियों के अपने पद के दुरुपयोग करने पर लगाम लगेगी। सीवीसी ने सरकारी बैंक के कर्मचारियों समेत सभी सरकारी कर्मचारियों के गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के बहाने वसूली रोकने को कड़े नियम बनाने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने सरकारी बैंकों और सरकारी कंपनियों के कर्मचारियों के अपने रिश्तेदारों के नाम पर एनजीओ बनाकर ठेकेदारों और अन्य लोगों से दान स्वरूप रकम वसूलने पर रोक लगाई है।
आयोग का आरोप है कि फिर उसके एवज में ऐसे लोगों से आधिकारिक लेन-देन भी होता है जो गलत है। सरकारी कर्मचारियों को अपने रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने की शर्त पर ही काम करने पर भी आयोग ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। केंद्रीय सतर्कता आयोग के एक बड़े अधिकारी ने सोमवार को बताया कि सीवीसी ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग समेत विभिन्न सरकारी विभागों और प्रतिष्ठानों को सलाह दी है कि सत्ता के दुरुपयोग के ऐसे मामलों पर सख्ती दिखाएं। इन गैरकानूनी तरीकों से भ्रष्टाचार न होने दें।
भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीवीसी की पहल, बाबुओं के खातों पर होगी नजर
उन्होंने नए दिशा-निर्देश जारी कर सार्वजनिक क्षेत्र की वित्तीय सेवाओं में अवैध वसूली रोकने के लिए अधिकारियों के लिए सख्त नियम बनाने को कहा है। इसके बाद, वित्तीय सेवाओं के विभाग (डीएफएस) ने सभी सरकारी क्षेत्र के बैंकों, बीमा कंपनियों, वित्तीय संस्थानों को चंदा लेने को तत्काल रोकने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीएफएस ने कहा है कि किसी भी अधिकारी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
दोषी अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 के तहत रिश्वत लेने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। सरकारी उपक्रमों के विभागों (डीपीई) ने सभी प्रशासनिक विभागों को सार्वजनिक क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठानों को आवश्यक निर्देश जारी करने की सलाह दी है। सीवीसी अफसर ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और प्रतिष्ठानों के सभी मुख्य सतर्कता आयुक्तों (सीवीओ) को ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है।
भ्रष्टाचार के मामले बढ़े, सीवीसी को इस साल मिलीं 40,000 शिकायतें
सरकारी विभागों पर भ्रष्टाचार की जांच करने वाले सीवीओ दरअसल सीवीसी की ही शाखा हैं। लिहाजा, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने हाल ही में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को अपने नौकरी सुरक्षित रखने के लिए अपने पद का दुरुपयोग न करने की हिदायत दी है। उन्हें कहा गया है कि अपने सगे या विवाहेत्तर रिश्तेदार को किसी कंपनी या फर्म में नौकरी दिलाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग न करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।