Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona Update In India: भारत में कोरोना से राहत, बीते 24 घंटे आए 125 केस; ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ा

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 22 Feb 2023 10:26 AM (IST)

    Covid-19 देश में कोरोना के मामले में जितनी तेजी से वृद्धि हुई थी उतनी ही तेजी के साथ अब इनमें गिरावट दर्ज की जा रही हैं। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 125 नए मामले सामने आए है जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 1935 हो गए।

    Hero Image
    Corona Update In India: भारत में कोरोना से राहत, बीते 24 घंटे आए 125 केस

    नई दिल्ली, एजेंसी। Covid-19 in India: देश में कोरोना के मामले में जितनी तेजी से वृद्धि हुई थी, उतनी ही तेजी के साथ अब इनमें गिरावट दर्ज की जा रही हैं। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 125 नए मामले सामने आए है, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 1,935 हो गए। भारत में कोविड मामलों की संख्या 4.46 करोड़ है, जबकि मरने वालों की संख्या 5,30,762 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 98.81 प्रतिशत

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,935 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01% है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.05% दर्ज किया गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.7% आंका गया है।

    Air India की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में हुई चार घंटे की देरी तो एयरलाइन कर्मचारियों पर भड़कें यात्री, देखें VIDEO

    कोरोना से उबरने वालों की संख्या बढ़ी

    कोरोना से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,52,560 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

    2020 में भारत के कोरोना आंकड़ें डरा देने वाले

    गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

    एअर इंडिया की अमेरिका से दिल्ली आने वाली उड़ान की स्वीडन में आपात लैंडिंग, 300 यात्री थे सवार

    तृणमूल सांसद ने ट्विटर पर पीएम मोदी को कहे आपत्तिजनक शब्द, पूछा - क्या विदेश मंत्री को भूलने की बीमारी है?