Covid 19 Update: देश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में सामने आए 685 मामले; एक्टिव केस 3300 के पार
देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटों में 685 नए मामले सामने आए हैं अब एक्टिव मामलों की संख्या 3395 हो गई है। गत 24 घंटे में संक्रमण से 4 लोगों की मौत हुई है। देश के 8 राज्यों में 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक सरकार ने छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। देश भर में पिछले 24 घंटों में 685 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद देश में एक्टिव कोविड 19 मामलों की संख्या 3395 हो गई है। वहीं, गत 24 घंटों में कुल 4 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है।
बता दें कि पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक और केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक-एक लोगों की जान गई है।
देश के 8 राज्यों में पिछले 24 घंटों में कुल 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। तेजी से फैल रहे इस संक्रमण ने लोगों को चिंतित कर दिया है। वहीं, संक्रमण का सफलतापूर्वक इलाज कराने के बाद करीब 1435 लोगों को छुट्टी दे दी गई है।
8 राज्य कोविड-19 संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित
बता दें कि देश के आठ राज्यों में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। केरल, तमिलनाडु, गुजरात, बंगाल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और कर्नाटक में अब तक 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
कर्नाटक में छात्रों के लिए जारी हुई एडवाइजरी
कर्नाटक में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस राज्य सरकार को ओर से स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। कर्नाटक सरकार ने अभिभावकों से कहा कि अगर उनके बच्चों में बुखार, खांसी, जुकाम और अन्य लक्षण दिखे तो उन्हें स्कूल ना भेजें।
समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के अनुसार, शुक्रवार देर रात को राज्य सरकार की ओर से एक पत्र जारी किया गया। इस पत्र में कहा गया कि किसी भी बच्चे को यदि बुखार, खांसी, जुकाम इत्यादि हो तो उसे विद्यालय ना भेजें। वहीं, चिकित्सक से उचित परामर्श लेने लें।
'किसी भी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र तैयार'
बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने कहा कि केंद्र किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। उन्होंने एक समचार एजेंसी से बात करते हुए बताया कि हमारा केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग और आयु। मंत्रालय पूरी तरीके से सतर्क है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर परिस्थिति पर नजर रखी जा रही है। (इनपुट एजेंसी के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।