Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona Cases in India: तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, देशभर में 2700 के पार पहुंचे एक्टिव केस; इस राज्य में सबसे ज्यादा मरीज

    Updated: Sat, 31 May 2025 11:28 AM (IST)

    भारत में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 2710 एक्टिव केस हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को एडवाइजरी जारी कर जांच कराने और मास्क का उपयोग बढ़ाने की अपील की है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोगों के कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है।

    Hero Image
    भारत में बढ़ी एक्टिव केसों की संख्या (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर से कोरोना पैर पसार रहा है और कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। चीन, सिंगापुर औ हॉन्गकॉन्ग जैसे देशों में बढ़ते केस के बीच भारत में भी लोगों में कोविड-19 को लेकर डर का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों कोरोना के एक या दो नहीं, बल्कि चार वैरिएंट एक्टिव हैं। देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2710 हैं। पिछले 24 घंटों में 511 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 255 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

    भारत में एक्टिव केस

    बात करें कोरोना से मौत की तो सात लोगों की मौत भी हुई है। जनवरी से लेकर अभी तक कोरोना को हराकर 1710 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं अब तक कुल 22 लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण देखने को मिल रहा है।

    भारत में केरल से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। केरल में कुल एक्टिव केस 1147 है। महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है, जहां कुल एक्टिव केस 424 है। देश की राजधानी दिल्ली में कुल एक्टिव केसों की संख्या 294 है।

    कोरोना से डरने की नहीं है जरूरत

    देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। राज्यों को निवारक उपाय करने, बड़े समारोह को रोकने और फेस मास्क के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की गई है।

    बता दें, भारत में अभी सबसे ज्यादा फैलने वाला वैरिएंट JN.1 है। कोरोना वायरस के लौटने से लोगों में एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि वायरस से डरने की जरूरत नहीं है।

    दिल्ली में हर दिन बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, एक दिन में 56 नए मरीज मिले; एक की मौत