Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Updates: देश में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 2529 केस; 12 लोगों की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 10:37 AM (IST)

    Coronavirus Cases in India देश में कोरोना के मामलों में फिर इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के कुल 2529 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 12 लोगों की मौत भी हुई है।

    Hero Image
    देश में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के मामले

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना (Covid-19 Cases in India) के मामले बढ़े हैं। आज यानि 6 अक्टूबर को देशभर में कोरोना महामारी के 2,529 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 5 अक्टूबर को 2,468 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 12 लोगों की मौत भी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 घंटे में ठीक हुए 3,553 लोग

    मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 3,553 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर अब 32,282 हो गए हैं। 5 अक्टूबर के मुकाबले एक्टिव मामलों में 1,036 की कमी आई है।

    रिकवरी रेट 98.74 फीसद हुआ

    देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 4 करोड़ 46 लाख 4 हजार 463 मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही 4 करोड़ 40 लाख 43 हजार 436 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। वहीं, महामारी से अब तक 5 लाख 28 हजार 745 लोगों की मौत भी हो चुकी है। एक्टिव केस अभी कुल मामलों का 0.07 फीसद है। रिकवरी रेट 98.74 फीसद हो गया है। डेली पाजिटिविटी दर 2.07 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 1.38 फीसद है।

    102.64 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज

    देश में कोरोना वैक्सीन की 218.83 करोड़ से ज्यादा खुराक लग चुकी है। 102.64 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। 94.87 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज लगाई गई है। इसके अलावा 21.32 करोड़ से अधिक लोगों को प्रीकाशन डोज भी लगी है। पीआईबी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 79,366 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

    (एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर)

    ये भी पढ़ें:

    Corona Vaccination: गोरखपुर वासियों को अभी लग सकेगी मुफ्त सतर्कता डोज, 30 हजार लोगों को मिला है यह मौका

    राहुल गांधी ने Corona से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की उठाई मांग