Move to Jagran APP

Corona Cases in India: थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, महाराष्‍ट्र में 1,357 और केरल में 1,544 नए केस, दिल्‍ली में भी बढ़ रहे मामले

देश के कुछ हिस्‍सों में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्‍ट्र और केरल में शनिवार को कोरोना के क्रमश 1357 और 1544 नए मामले सामने आए। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sat, 04 Jun 2022 07:34 PM (IST)Updated: Sun, 05 Jun 2022 06:03 AM (IST)
महाराष्‍ट्र में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है।

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। महाराष्‍ट्र में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्‍ट्र में शनिवार को कोरोना के 1,357 नए मामले सामने आए जबकि एक व्‍यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। तमिलनाडु, केरल और राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में दर्ज किए गए नए मामलों का 3.13 प्रतिशत हिस्सा तमिलनाडु में पाए जा रहे हैं। केंद्र ने तमिलनाडु सरकार से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

loksabha election banner

दिल्‍ली में 405 नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 405 नए मामले सामने आए। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को दिल्‍ली में कोरोना के 345 मामले दर्ज किए गए थे। इसके साथ ही दिल्‍ली में संक्रमण दर बढ़कर 2.07 फीसद हो गई है। दिल्ली में कोविड-19 के 1467 एक्टिव केस हैं। दिल्‍ली में संक्रमितों का आंकड़ा 19,08,387 हो गया है जबकि महामारी से मरने वालों की संख्या 26,212 है।

महाराष्ट्र में 1,357 और मुंबई में 889 नए मामले

वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 1,357 नए मामले सामने आए जबकि महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 1,134 मामले सामने आए थे जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई थी। अकेले मुंबई में 889 मामले सामने आए। महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। मौजूदा वक्‍त में कोविड-19 के 5,888 एक्टिव केस हैं। राज्‍य में अब तक संक्रमण के 78,91,703 मामले आए हैं जबकि 1,47,865 मरीजों की मौत हो चुकी है।

महाराष्‍ट्र में भी मास्‍क पहनने की अपील

हालांकि महाराष्‍ट्र में मास्क का इस्‍तेमाल अनिवार्य नहीं किया गया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि यह सिर्फ एक अपील है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला एवं नगर निकाय अधिकारियों को एक पत्र लिखकर कोविड-19 की जांच बढ़ाने के अलावा लोगों को ट्रेनों, बसों, कार्यालयों, अस्पतालों, सिनेमाघरों, सभागारों, स्‍कूल कालेजों में मास्क पहनने की सलाह देने को कहा है। बीते दिनों मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी हिदायत दी थी कि यदि लोग पाबंदियां नहीं चाहते हैं तो कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करें।

केरल में 1,544 नए केस

केरल में शनिवार को कोरोना के 1,544 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 48 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 65,63,910 हो गया है जबकि अब तक कुल 69,790 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। केरल में पिछले कुछ दिनों से हर रोज कोरोना के मामलों की संख्या एक हजार से अधिक दर्ज की जा रही है। मौजूदा वक्‍त में राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 7,972 हो गए हैं।

केरल में लोगों से मास्क पहनने की अपील

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने सभी लोगों से मास्क पहनने और टीका लगवाने की गुजारिश की है। उन्‍होंने शनिवार को राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक के बाद उन्‍होंने कहा कि सरकार हालात की बारीकी से निगरानी कर रही है।

3.13 फीसद केस तमिलनाडु से

वहीं तमिलनाडु में कोरोना मामलों में वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि देश में आ रहे संक्रमण के नए केस में से 3.13 फीसद तमिलनाडु से हैं। केंद्र ने तमिलनाडु सरकार से कहा कि जोखिम समीक्षा आधारित तरीका अपनाया जाए ताकि महामारी पर हासिल उपलब्धि बेकार न जाए। मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण के मुताबिक पिछले हफ्ते के दौरान संक्रमण दर 0.4 फीसद से बढ़कर 0.8 फीसद हो गई थी। तमिलनाडु में शनिवार को 105 नए केस सामने आए।

टीकाकरण का आंकड़ा 194 करोड़ के पार

कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी जोर-शोर से जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 194 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। अब तक 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के कुल 26,28,276 लोगों को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है। वहीं 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 3.44 करोड़ बच्चों और 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के 5.96 करोड़ किशोरों को कोविड रोधी वैक्‍सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।

देश में 3,962 मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 3,962 मामले मिले हैं, एक दिन पहले 4,041 केस पाए गए थे। इस दौरान 26 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से 20 मौतें अकेले केरल से है जो पहले हुई मौतों को नए आंकड़ों के साथ जारी कर रहा है। सक्रिय मामलों में 1,239 की वृद्धि हुई और इनकी संख्या 22,416 हो गई है।दैनिक संक्रमण दर घटकर 0.89 प्रतिशत पर आ गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर बढ़कर 0.77 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मृत्युदर 1.22 प्रतिशत पर बरकरार है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.