Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, एक्टिव मामलों की संख्या 6400 के पार, नए XFG वैरिएंट ने बढ़ाई टेंशन

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 10:08 PM (IST)

    देश में कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 6400 के पार पहुंच गई है। नए मामलों में XFG वैरिएंट के 160 से अधिक मामले शामिल हैं जिनमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले पाए गए हैं। केरल में कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के मामलों की निगरानी की जा रही है।

    Hero Image
    देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6400 के पार। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना केस की संख्या 6,400 के पार पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इस बीच एक नई जानकारी सामने आई है। कोविड के नए मामलों में से कुछ संक्रमण नए उभरते वैरिएंट के भी हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में कुल 6,491 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं।

    केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, देश का केरल राज्य कोरोना के मामलों में सबसे आगे है। राज्य में पिछले 24 घंटों में सात नए मामले सामने आए हैं। केरल में कुल 1,957 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं।

    इन सब के बीच भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने कथित तौर पर कहा कि देश में सक्रिय मामलों में 160 से अधिक मामले नए XFG वैरिएंट के हैं। देश में कुल 163 नमूनों में XFG वैरिएंट के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया। इस वैरिएंट के 89 मामले महाराष्ट्र में पाए गए। वहीं, इसके बाद तमिलनाडु (16), केरल (15) और गुजरात (11) मामले इस नए वैरिएंट के मिले।

    जानिए क्या है XFG वैरिएंट?

    हम सभी जानते हैं करोना साल दर साल अपने रूप बदल कर आ रहा है। जानकारों की मानें XFG वैरिएंट कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन सबवैरिएंट का वंशज है। रिपोर्ट् में पता चलता है कि इस वैरिएंट का सबसे पहला मामला कनाडा में दर्ज किया गया था।

    6,400 के पार मामले

    देश में कोरोना संक्रमण के कुल 6,491 सक्रिय मामले हैं। कोरोना के सबसे सक्रिय मामले केरल में हैं। इसके बाद महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और हरियाणा में सक्रिय मामलों की संख्या अधिक है। गत 24 घंटों में कोरोना के कारण किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं, देश में 1 जनवरी 2025 से अब तक कुल 65 मौतें कोरोना के कारण हुई हैं। (इनपुट पीटीआई के साथ)

    यह भी पढ़ें: Corona in India: 9 दिन में 58 मौतें... महज 16 दिन में 23 गुना बढ़ गए केस, देश में 6000 के पार हुए कोविड के मामले

    यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आने सिलसिला जारी, 9 और नए मामले आए