Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona in India: 9 दिन में 58 मौतें... महज 16 दिन में 23 गुना बढ़ गए केस, देश में 6000 के पार हुए कोविड के मामले

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 02:14 PM (IST)

    Corona Cases in India देश में कोविड के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं सक्रिय मामले 6000 से ज़्यादा हो गए हैं। केरल गुजरात पश्चिम बंगाल और दिल्ली में मामले अधिक हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों को ऑक्सीजन आइसोलेशन बेड और ज़रूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

    Hero Image
    पिछले 24 घंटों में कोविड के कारण 6 मौतें भी हुई हैं (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोविड के 378 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 6000 को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में कोविड के कारण 6 मौतें भी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य केरल है। केरल के बाद कोविड से अधिक मामले गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में दर्ज किए गए हैं। हालांकि विशेषज्ञों के मुताबिक, कोविड का नया वेरिएंट खतरनाक नहीं है।

    22 मई को 257 केस थे

    अगर पिछले 48 घंटे की बात करें, तो देश में कोविड के मामलों में 769 मरीजों की बढ़ोतरी हुई। ये सभी मामले काफी हल्के हैं और घरेलू देखभाल के तहत ही मरीज ठीक हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केवल अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में कोविड का कोई भी सक्रिय मामला नहीं है।

    बता दें कि 22 मई को देश में केवल 257 एक्टिव केस थे, लेकिन मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद अब तक संख्या 6133 तक पहुंच गई है। केंद्र सरकार ने राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

    इन राज्यों में ज्यादा एक्टिव केस

    • केरल - 1950
    • गुजरात - 822
    • पश्चिम बंगाल - 693
    • दिल्ली - 686
    • महाराष्ट्र - 595

    कोरोना की स्थिति पर हुई समीक्षा बैठक

    इसके पहले स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉ. सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में दो और तीन जून को तकनीकी समीक्षा बैठकें आयोजित की गईं। बैठक में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, आपातकालीन प्रबंधन प्रतिक्रिया (ईएमआर) प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आइडीएसपी) और दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों के प्रतिनिधियों तथा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

    बैठक कोरोना की वर्तमान स्थिति और तैयारियों का आंकलन करने के लिए आयोजित की गई थी। एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य और जिला निगरानी इकाइयां इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी और गंभीर श्वसन बीमारी पर बारीकी से नजर रख रही हैं। दिशानिर्देशों के अनुसार, गंभीर श्वसन बीमारी के मामलों में भर्ती सभी मरीजों के लिए परीक्षण की सिफारिश की जाती है और पॉजीटिव नमूनों को जीनोम सिक्वें¨सग के लिए भेजा जाता है।

    (पीटीआई इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में दोहरी चुनौती, Covid के साथ बढ़ रहे डेंगू के मामले; मिले कोरोना के सात नए केस