Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टिप्पणी घटिया, दुर्भाग्यपूर्ण और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली,' सोनिया गांधी के बयान पर राष्ट्रपति भवन का जवाब

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 04:56 PM (IST)

    कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बयान पर राष्ट्रपति भवन ने प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रपति भवन ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं की टिप्पणियों से उच्च पद की गरिमा को ठेस पहुंची है। ऐसी टिप्पणियां घटिया दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह से टालने योग्य हैं। बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोनिया गांधी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

    Hero Image
    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और सोनिया गांधी। ( फाइल फोटो )

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बयान पर राष्ट्रपति भवन ने प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रपति भवन ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं की टिप्पणियों से उच्च पद की गरिमा को ठेस पहुंची है। ऐसी टिप्पणियां घटिया, दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह से टालने योग्य हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति अपने अभिभाषण के अंत में काफी थक चुकी थीं। पुअर लेडी, मुझे उनके बारे में काफी बुरा लगा।

    कांग्रेस की गरीब विरोधी झलक दिखी

    भाजपा नेताओं ने राष्ट्रपति पर सोनिया गांधी की टिप्पणी पर कांग्रेस से माफी मांगने की मांग की। जवाब में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्हें पहले देश को बर्बाद करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। भाजपा ने कहा कि सोनिया गांधी के बयान से कांग्रेस की अभिजात्यवादी, गरीब विरोधी और आदिवासी विरोधी झलक दिखती है।

    बिना शर्त माफी मांगे कांग्रेस

    भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा कि, "ऐसे शब्दों का जानबूझकर इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी की अभिजात्य, गरीब विरोधी और आदिवासी विरोधी झलक दिखती है। मैं मांग करता हूं कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति और भारत के आदिवासी समुदायों से बिना शर्त माफी मांगे।

    'राहुल गांधी पुअर थिंग'

    भाजपा सांसद संबित पात्रा ने सोनिया गांधी के बयान को अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि भारत एक गणतंत्र है और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इस लोकतंत्र की पहली नागरिक एक महिला है जो आदिवासी समुदाय से आती है। वह सशक्त और मजबूत हैं। वे कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं। पात्रा ने कहा कि पुअर थिंग राहुल गांधी हैं। कांग्रेस उन्हें लॉन्च करने की कोशिश करती है। मगर पुअर थिंग राहुल गांधी लॉन्च ही नहीं हो पाते।

    किरेन रिजिजू ने भी कांग्रेस को घेरा

    संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी कांग्रेस से माफी मांगने को कहा। रिजिजू ने कहा कि मैं सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं के बयान की निंदा करता हूं। हमारी राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला, कमजोर नहीं हैं। द्रौपदी मुर्मू ने देश और समाज के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है और वे कल्पना भी नहीं कर सकते कि उन्होंने किस तरह का काम किया है। उन्हें उनसे माफी मांगनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें: मणिपुर में ईसाइयों, तमिलनाडु में तमिलों और मुस्लिमों को भड़का रहा SFJ, खुफिया एजेंसियों ने किया खुलासा

    यह भी पढ़ें: कार टकराने पर इंस्‍पेक्‍टर की पत्‍नी से व‍िवाद, ब‍िना गलती पुल‍िस ने IMA के डॉक्‍टर को जड़ा थप्‍पड़; हवालात में भी डाला