मणिपुर में ईसाइयों, तमिलनाडु में तमिलों और मुस्लिमों को भड़का रहा SFJ, खुफिया एजेंसियों ने किया खुलासा
अमेरिका में बैठा आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत के खिलाफ लगातार साजिश रचने में जुटा है। वह देश के खिलाफ अलगाववादी सोच को भी भड़का रहा है। खुफिया एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि पन्नू का आतंकी संगठन एसएफजे हिंसा को बढ़ावा देने और उसमें सहायता करने में भी शामिल हैं। मणिपुर में भी इस संगठन की भूमिका सामने आई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा में अमेरिकी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की खातरनाक साजिश का खुलासा हुआ है। खुफिया एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि एसएफजे ने मणिपुर में लोगों को अलगाववाद के बारे में उकसाया है।
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पन्नू के संगठन ने मणिपुर में ईसाइयों, तमिलनाडु में तमिलों और देशभर में मुसलमानों को भारत के खिलाफ उकसाने की साजिश रची।
धमकी देने में एसएफजे शामिल
सिख फॉर जस्टिस पर 2020 में भारत सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था। अब सरकार ने यह प्रतिबंध पांच साल और बढ़ा दिया है। 2020 में गुरपतवंत सिंह पन्नू को सरकार ने आतंकी घोषित किया था। खुफिया एजेंसियों के नोट में कहा गया कि सिख फॉर जस्टिस ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को धमकी देने के अलावा आतंकी गतिविधियों में भी शामिल रहा है।
लोगों को बांटने में जुटा एसएफजे
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने कहा कि एसएफजे अल्पसंख्यक समुदायों को अन्य समुदायों के खिलाफ भड़काकर लोगों को बांटना चाहता है। संगठन अपने भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने में इसका एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।
कैसे भड़का रहा एसएफजे?
- सिख फॉर जस्टिस मणिपुर में ईसाइयों को भारत के खिलाफ भड़का रहा है।
- तमिलनाडु में तमिलों को द्रविड़स्तान के प्रति उकसाने में जुटा है।
- देशभर में अल्पसंख्यक उत्पीड़न की बात करके मुस्लिमों को भी बरगलाने की कोशिश।
- जांच में सामने आया है कि संगठन मुसलमानों को अलग उर्दूस्तान बनाने के बारे में भड़का रहा है।
किसानों को भी भड़काने में रहा शामिल
खुफिया एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि आतंकी पन्नू का संगठन कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में किसानों को भी भड़काने में जुटा रहा है। अल्पसंख्यक समुदाय के अलावा एसएफजे देशभर में वंचित समाज को भी कथित उत्पीड़न के आधार पर उकसाने की कोशिश में जुटा है।
पाकिस्तान भी कर रहा मदद
मणिपुर में हिंसा मुख्य रूप से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच भड़की है। अधिकांश मैतेई हिंदू हैं। वहीं कुकी जनजाति ईसाई है। अब खुफिया एजेंसियों की जांच में मणिपुर में एसएफजे की साजिश का खुलासा हुआ। पन्नू यहां ईसाइयों को अलग देश के प्रति उकसाने में जुटा है। सिख फॉर जस्टिस को पाकिस्तान से जमकर समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा गैंगस्टरों, आतंकियों और कश्मीरी अलगाववादियों से सांठगांठ का भी खुलासा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।