Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं इसका तो हकदार...', विवाद के बीच कुणाल कामरा ने किसको लिखा पत्र; कर दी ये मांग

    बुक माय शो ने हाल के दिनों में कॉमेडियन कुणाल कामरा को अपने प्लेटफॉर्म से कलाकारों की सूची से बाहर कर दिया। इसके कुछ दिनों बाद कॉमेडियन कामरा की प्रतिक्रिया सामने आई है। कुणाल कामरा ने अब बुक माय शो को एक खुला पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने उनके शो को देखने वाले दर्शकों की संपर्क जानकारी सौंपने को कहा है।

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 07 Apr 2025 05:51 PM (IST)
    Hero Image
    बुक माय शो ने कुणाल कामरा को कलाकारों की सूची से हटा दिया है। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बुक माय शो (BookMyShow) ने हाल के दिनों में कुणाल कामरा को अपने प्लेटफॉर्म से कलाकारों की सूची से हटा दिया। इसके कुछ दिनों बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुक माय शो को एक खुला पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से कुणाल कामरा ने पोर्टल से उनके शो को देखने वाले दर्शकों की संपर्क जानकारी सौंपने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने पत्र में कुणाल कामरा ने लिखा कि मैं समझता हूं कि आपको राज्य के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने की आवश्यकता है, और मुझे पता है कि मुंबई लाइव मनोरंजन के लिए एक प्रमुख केंद्र है। राज्य के सहयोग के बिना, कोल्डप्ले और गन्स एन' रोज़ेज़ जैसे प्रतिष्ठित शो संभव नहीं होंगे।

    कामरा ने अपने पत्र में क्या लिखा?

    सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पत्र में कॉमेडियन कुणाल कामरा ने लिखा कि मुद्दा यह नहीं है कि आप मुझे सूची से हटा सकते हैं या नहीं-यह हमारे शो को सूचीबद्ध करने के आपके विशेष अधिकार के बारे में है। कलाकारों को अपनी वेबसाइटों के माध्यम से अपने शो सूचीबद्ध करने की अनुमति न देकर मुझे 2017 से 2025 तक उन दर्शकों तक पहुंचने से प्रभावी रूप से रोक दिया है, जिनके लिए मैंने प्रदर्शन किया है।

    उन्होंने आगे लिखा कि आप शो सूचीबद्ध करने के लिए राजस्व का 10% हिस्सा लेते हैं, जो आपका व्यवसाय मॉडल है। हालांकि, यह एक महत्वपूर्ण बिंदु उठाता है: कोई भी कॉमेडियन चाहे कितना भी बड़ा या छोटा क्यों न हो, हम सभी अपने दर्शकों तक पहुंचने के लिए विज्ञापन पर प्रतिदिन 6,000 से 10,000 रुपये खर्च करने के लिए बाध्य हैं। यह लागत एक अतिरिक्त बोझ है जिसे हमें, कलाकारों के रूप में उठाना होगा। यहां देखिए कुणाल कामरा का पूरा पोस्ट...

    कॉमेडियन ने एकनाथ शिंदे पर की थी टिप्पणी

    जानकारी दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल के दिनों में एक शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पर कथित तौर पर एक भद्दी टिप्पणी की थी। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था। लेकिन जिस तरीके से उन्होंने अपनी बातों को रखा उससे साफ था कि कामरा का इशारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की ओर था।

    इसके बाद शिवसेना के समर्थकों ने स्टैंड-अप कॉमेडी शो के लिए पसंदीदा स्थल हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की। बता दें कि खार स्थित इस स्टूडियो को बाद में बंद कर दिया गया। डिप्टी सीएम पर कथित टिप्पणी करने के मामले में कॉमेडियन पर तीन थानों में केस दर्ज किया गया। पुलिस अभी तक उनके खिलाफ तीन बार समन जारी कर चुकी है। हालांकि, अभी तक वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं। मद्रास हाईकोर्ट ने उनको 14 अप्रैल तक अग्रिम जमानत दी है।

    यह भी पढे: Kunal Kamra Row: अब बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे कुणाल कामरा, FIR रद करने की लगाई गुहार; 8 अप्रैल को होगी सुनवाई

    यह भी पढ़ें: Kunal Kamra Row: तीसरे समन पर भी नहीं पेश हुए कुणाल कामरा, Book My Show ने लिस्ट से हटाया कॉमेडियन का नाम