Kunal Kamra Row: तीसरे समन पर भी नहीं पेश हुए कुणाल कामरा, Book My Show ने लिस्ट से हटाया कॉमेडियन का नाम
स्टैंडअप कामेडियन कुणाल कामरा मुंबई पुलिस के तीसरे समन पर भी हाजिर नहीं हुए। कुणाल कामरा के खिलाफ तीन थानों में एफआईर दर्ज कराई गई है। कामरा को खार पुलिस के सामने ही हाजिर होना है लेकिन वह तीसरे समन पर भी हाजिर नहीं हुए। उधर मद्रास उच्च न्यायालय ने सात अप्रैल तक उन्हें अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है।

जेएनएन, मुंबई। स्टैंडअप कामेडियन कुणाल कामरा मुंबई पुलिस के तीसरे समन पर भी उसके सामने हाजिर नहीं हुए। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अशोभनीय टिप्पणियां करने के कारण उनके विरुद्ध मुंबई में एफआईआर दर्ज है। बताया जाता है कि वह इस समय पुडुचेरी में रह रहे हैं।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें गद्दार कहकर उनके विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणियां करने के कारण कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई, नासिक और जलगांव में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज किए गए थे।
तीसरे समन में भी हाजिर नहीं हुए कामरा
ये तीनों एफआईआर मुंबई के खार पुलिस थाने को स्थानांतरित किए जा चुके हैं। इसलिए कामरा को खार पुलिस के सामने ही हाजिर होना है, लेकिन वह तीसरे समन पर भी हाजिर नहीं हुए। दूसरी ओर मद्रास उच्च न्यायालय ने सात अप्रैल तक उन्हें अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है।
बुक माय शो एप से हटाया गया कुणाल कामरा का नाम
उधर, शिवसेना शिंदे गुट ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के इंटरनेट मीडिया इंचार्ज राहुल कनाल द्वारा पत्र लिखने के बाद टिकट बुकिंग एप 'बुक माय शो' ने अपने प्लेटफॉर्म से कुणाल कामरा का नाम एवं उनका प्रोफाइल हटा दिया है। लिस्ट में अब उनका नाम अब नहीं दिख रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।