Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली समेत यूपी-बिहार में बढ़ी ठिठुरन, राजस्थान में नए साल पर पहली बार 0 डिग्री तापमान

    Updated: Sat, 03 Jan 2026 11:25 AM (IST)

    Aaj ka Mausam: नए साल के साथ देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजस्थान में पारा 0 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    IMD का मौसम पर ताजा अपडेट। फोटो - पीटीआई

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल के आगाज के साथ देश में तापमान तेजी से नीचे गिरने लगा है। कई राज्यों में सर्दियों का सितम देखने को मिल रहा है। राजस्थान में पारा 0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, तो वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में गलन और ठिठुरन बढ़ने लगी है।

    भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। IMD ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है।

    weather update

    फोटो- पीटीआई

    पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी

    जम्मू कश्मीर में पहाड़ों ने बर्फ की मोटी चादर ओढ़ ली है। मौसम विभाग ने केदारनाथ, बंद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब समेत कई जिलों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसका असर निचले इलाकों में देखने को मिल सकता है, जहां ठंड अचानक से बढ़ने की संभावना है।

    Jammu Kashmir

    फोटो- पीटीआई

    दिल्ली में शीतलहर का अलर्ट

    राजधानी दिल्ली में भी कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने राजधानी समेत आसपास के जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं।

    delhi weather (3)

    फोटो- पीटीआई

    राजस्थान में लुढ़का तापमान

    राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, सीकर, हनुमानगढ़ समेत 10 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन तक घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। इसके अलावा भोपाल और इंदौर में हल्की बौछार भी देखने को मिल सकती है।

    Rajasthan weather

    फोटो- पीटीआई

    यूपी-बिहार में बढ़ेगी ठंड

    मौसम विभाग ने यूपी और बिहार में भी 9 जनवरी तक के लिए शीतलहर और कोहरे की चेतावनी जारी की है। इस बीच धूप न निकलने और आसमान में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं क कारण दोनों राज्यों में गलन और ठिठुरन बढ़ सकती है।

    UP Weather Update

    फोटो- पीटीआई

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: शीतलहर का प्रकोप जारी, जम्मू में दर्ज हुआ सीजन का सबसे ठंडा दिन