महिला सशक्तिकरण की दिशा में CISF ने हासिल किया बड़ा मुकाम, IG रैंक के कैडर अधिकारियों में मिली आधी भागीदारी
CISF में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिला है। CISF में आईजी रैंक के कैडर अधिकारियों में अब आधी महिलाएं हैं। वर्तमान में शांति जयदेव ज्योति सिन्हा प्रतिभा अग्रवाल और नीलिमा रानी जैसे चार वरिष्ठ महिला अधिकारी आईजी स्तर के पदों पर कार्यरत हैं। CISF जो 1969 में स्थापित हुई थी वर्तमान में 1.88 लाख से अधिक कर्मियों के साथ 350 से अधिक प्रतिष्ठानों को सुरक्षा प्रदान करती है।

एएनआई, नई दिल्ली। महिला सशक्तीकरण की दिशा में अहम मुकाम हासिल करते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में आईजी रैंक के कैडर अधिकारियों में अब आधी महिलाएं हैं।
सीआईएसएफ में इस समय चार वरिष्ठ महिला अधिकारी आईजी स्तर के पदों पर सुशोभित हैं। ये हैं शांति जयदेव (आईजी, ईस्टर्न सेक्टर), ज्योति सिन्हा (आईजी, डिपार्टमेंट ऑफ एटोमिक एनर्जी एंड डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस), प्रतिभा अग्रवाल (आईजी, टेक एंड प्रोविजनिंग- हेडक्वाटर्स) एवं नीलिमा रानी (आईजी, सेंट्रल सेक्टर)।
सीआईएसएफ में आईजी के हैं कुल 16 पद
सीआईएसएफ में आईजी के कुल 16 पद हैं जिनमें आधे भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए आरक्षित हैं और आठ पर सीआईएसएफ कैडर के अधिकारी तैनात किए जाते हैं जिनमें चार पर अब महिलाएं तैनात हैं।
Redefining Leadership — Where Gender Parity Meets Operational Excellence
— CISF (@CISFHQrs) June 30, 2025
A historic milestone has been achieved by CISF with 50% of cadre officers in the rank of Inspector General (IG) being women. This is the highest proportion among all Armed Forces of the Union. These… pic.twitter.com/b0hwVo3bNT
कब हुआ था सीआईएसएफ
सीआईएसएफ का गठन 1969 में हुआ था और शुरुआत में इसकी सिर्फ तीन बटालियनें थीं। इसके बाद से निरंतर इसमें वृद्धि होती गई और अब इसमें 1.88 लाख से ज्यादा कर्मी हैं। यह वर्तमान में देशभर के 350 से अधिक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को सुरक्षा मुहैया कराती है।
इसकी अपनी फायर विंग भी है जो उपरोक्त प्रतिष्ठानों में से 115 में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है। सीआईएसएफ के सुरक्षा कवर में परमाणु प्रतिष्ठान, अंतरिक्ष प्रतिष्ठान, संसद, दिल्ली मेट्रो, हवाई अड्डे, बंदरगाह और ऊर्जा संयंत्र शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: एअर ट्रैफिक ज्यादा होने से हैदराबाद की बजाय विजयवाड़ा पहुंची इंडिगो की फ्लाइट, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।