Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए थे ऐसे हमले कि दो हिस्सों में बंट गया एरिया, नई सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा

    कोटली में 30-50 आतंकवादी और उनके ट्रेनर पनाह लिए हुए थे। इसका इस्तेमाल हाल के वर्षों में पुंछ और राजौरी क्षेत्र में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की ओर से किया जाता था। सेना के सूत्रों ने बताया कि प्रशिक्षण सुविधा का इस्तेमाल एक से अधिक आतंकवादी समूह सक्रिय रूप से कर रहे थे।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Mon, 30 Jun 2025 06:17 PM (IST)
    Hero Image
    भारत के पाकिस्तान पर हमले की सैटेलाइट तस्वीर (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया था। इसका असर इतना था कि एरिया ही दो हिस्सों में बंट गया। इसका खुलासा सामने आईं नई सैटेलाइट तस्वीरों में हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तस्वीरें दो आतंकी कैंपों की हैं। एक कश्मीर के तंगधार से 36 किमी. पश्चिम में मुजफ्फराबाद में सैयदना बिलाल कैंप और दूसरी जम्मू में राजौरी से 40 किमी. पश्चिम में कोटली गुलपुर कैंप की है। इन दोनों ही आतंकी ठिकानों पर 7 मई, 2025 की सुबह हमला किया गया था।

    सैयदना कैंप

    पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में सैयदना बिलाल कैंप जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों का ठिकाना है। इस कैंप में आतंकियों को हथियार चलाने, जंगल में जिंदा रहने और विस्फोटक बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है। हमले से पहले और बाद की तस्वीरों में एक-दूसरे से जुड़ी इमारतें (81 x 92 फीट) दिख रही हैं, जो ड्रोन हमले में नष्ट हो गई। इलाके में कोई और नुकसान नहीं हुआ है।

    कोटली कैंप

    दूसरी तस्वीरों में वे इमारतें दिखाई गई हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे जम्मू के राजौरी-पुंछ इलाके में हमलों में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी समूह का बेस कैंप है। सैटेलाइट इमेजरी में 110 x 30 फीट की एक इमारत दिखाई गई है, जो बीच से टूट गई है। इस इमारत के ठीक बगल में एक छोटी इमारत की छत भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

    2019 में भारत ने जब बालाकोट हमला किया था, उसके बाद कैंप को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, लेकिन कहा जाता है कि 2020 में आतंकवादियों के लिए प्रशिक्षण गतिविधियां फिर से शुरू कर दी गईं।

    ये भी पढ़ें: पहलगाम अटैक के बाद भारत का एक्शन अब तक पाक को दे रहा जख्म! मालवाहक जहाजों पर बैन से हो रहा बड़ा नुकसान