Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में ठिठुरन, दिल्ली-NCR में सर्द हवाओं से बढ़ी ठंडक; घने कोहरे को लेकर IMD का अलर्ट

    Updated: Mon, 25 Dec 2023 08:03 AM (IST)

    Weather Update Today राष्ट्रीय राजधानी में भी सोमवार की सुबह सर्द हवाओं और घने कोहरे के कारण ठंड महसूस हुई। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत दिल्ली और पंजाब में घना कोहरा छाया रहेगा।

    Hero Image
    Weather Update Today: जानिए अपने राज्यों के मौसम का ताजा अपडेट (फाइल फोटो)

    जागरण डेस्क, नई दिल्ली।Weather Update Today: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ा दी है। घने कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

    राष्ट्रीय राजधानी में भी सोमवार की सुबह सर्द हवाओं और घने कोहरे के कारण ठंड महसूस हुई। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत दिल्ली और पंजाब में घना कोहरा छाया रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में सुबह के समय दिखा ठंड और घना कोहरा 

    दिल्ली में लगातार बदलते मौसम का मिजाज देखा जा रहा है। रविवार को सुबह में ठंड और दोपहर के वक्त मौसम में थोड़ी गर्माहट रही। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को आकाश साफ रहेगा। सुबह में हल्का या मध्यम स्तर का कोहरा होगा। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके बाद दो दिन आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली की सर्दी में दिख रही गर्मी, अधिकतम तापमान बढ़ा; अगले कुछ दिन छाए रहेंगे बादल

    बिहार में नए वर्ष के दौरान होगा ठंड का एहसास 

    वहीं बिहार के मौसम की बात करें तो पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय हवाओं का प्रवाह बने होने से इसका प्रभाव पटना समेत प्रदेश के मौसम पर पड़ा है। जहां, रविवार को राजधानी पटना व आसपास इलाकों में दिन में हल्के कोहरे का प्रभाव व धूप खिली होने के कारण आकाश साफ रहा। मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में कोई विशेष परिवर्तन के आसार नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सुबह के समय कोहरे का प्रभाव रहेगा। हालांकि, धूप निकलने के बाद ठंड का प्रभाव कम रहेगा। ठंड का नए वर्ष में एहसास होगा।

    यह भी पढ़ें- Bihar Weather: सामान्य से तीन डिग्री चढ़ा पटना का तापमान, अब नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड; जानें आज कहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

    पंजाब में कोहरे को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी 

    पंजाब लगातार कोहरे की मार झेल रहा है। पंजाब में सोमवार और मंगलवार को फिर से घनी धुंध को लेकर मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार लुधियाना, पटियाला, जालंधर, रोपड़, होशियारपुर, पठानकोट, मोगा, बठिंडा, अमृतसर व गुरदासपुर में सुबह नौ बजे तक धुंध की वजह से दृश्यता बहुत कम रहेगी।

    यह भी पढ़ें- Punjab Weather Today: पंजाब में आज और कल पड़ेगी घनी धुंध, मौसम विभाग ने फिर जारी किया ओरेंज अलर्ट

    हरियाणा में कोहरे की वजह से कम हुई विजिबिलिटी

    हरियाणा में कड़ाके की ठंड ने ठिठुरन बढ़ा दी है। कोहरे के कारण सड़कों पर 10 मीटर से ज्यादा दिखाई नहीं दे रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) की तरफ से आधे हरियाणा में ऑरेंज अर्ल्‍ट जारी किया है। साथ ही कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना व्यक्त की है। दूसरी तरफ तापमान में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं रहा। राज्‍य में अधिकतम तापमान 23 और न्‍यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Haryana Weather Today: कोहरे की चादर में लिपटा प्रदेश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अर्ल्‍ट; न्‍यूनतम तापमान में आई गिरावट

    comedy show banner