Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीगढ़ के नान घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, दो पूर्व आइएएस अधिकारियों को ईडी ने किया गिरफ्तार

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 11:30 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाले में 2015 में भाजपा सरकार के दौरान ईडी ने पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को रायपुर से गिरफ्तार किया। अदालत ने 16 अक्टूबर तक रिमांड की मंजूरी दे दी जिसके बाद जांच एजेंसी उन्हें दिल्ली ले गई। दोनों पर जांच को प्रभावित करने का आरोप है। हाई कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत को सुप्रीम कोर्ट ने रद कर दिया था।

    Hero Image
    ईडी ने दो पूर्व अधिकारियों को किया गिरफ्तार। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में वर्ष 2015 में भाजपा की डा. रमन सिंह सरकार में सामने आए नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाले में आरोपित बनाए गए दो पूर्व आइएएस अधिकारियों डा. आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को सोमवार को ईडी की दिल्ली से आई टीम ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट से 16 अक्टूबर तक रिमांड की मंजूरी मिलने पर जांच एजेंसी दोनों को दिल्ली लेकर रवाना हो गई। आरोप है कि शुक्ला और टुटेजा ने अपने पद और अधिकार का दुरुपयोग करते हुए जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी।

    सुप्रीम कोर्ट ने रद की जमानत 

    शुक्ला और टुटेजा को हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली थी। इसे पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सुंदरेश और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की डबल बेंच ने रद कर दिया था।

    क्या है मामला?

    बता दें कि 12 फरवरी 2015 को नान के 28 परिसरों पर एसीबी और इओडब्ल्यू ने एक साथ छापे मारे थे। इस दौरान 3.64 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे। साथ ही एकत्र किए गए चावल और नमक के कई नमूनों की गुणवत्ता की जांच की गई, जो घटिया निकले थे।

    आरोप था कि राइस मिलों से करोड़ों का घटिया चावल लिया गया और इसके बदले करोड़ों का लेनदेन यानी रिश्वतखोरी हुई। उस समय शुक्ला खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव थे और टुटेजा नान के प्रबंधक थे। यह घोटाला 36 हजार करोड़ रुपये का बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- ट्रेन से भाग रहा था 16 करोड़ का घोटालेबाज, ED ने अहमदाबाद में रुकवा ली रेलगाड़ी; फिर जो हुआ...