Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu Heavy Rain: तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण चेन्नई समेत पांच जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 01:14 PM (IST)

    Tamil Nadu Heavy Rain भारी बारिश की वजह से तमिलनाडु में कई स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। चेन्नई चेंगलपट्टू कांचीपुरम वेल्लोर रानीपेट और तिरुवल्लूर जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। बारिश के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी डायवर्ट करना पड़ा।

    Hero Image
    Tamil Nadu Heavy Rain: तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण चेन्नई समेत पांच जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित

    चेन्नई, जागरण डेस्क। Tamil Nadu Heavy Rain: भीषण गर्मी के बाद चेन्नई में हुई भारी बारिश के कारण चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, वेल्लोर, रानीपेट और तिरुवल्लूर जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

    अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को किया गया डायवर्ट

    18 जून को हुई भारी बारिश के कारण, चेन्नई जाने वाली छह से अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बेंगलुरु की ओर डायवर्ट कर दिया है। वहीं, एक दर्जन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के प्रस्थान में देरी हुई। दोहा और दुबई से आने वाली लगभग 10 उड़ानें बेंगलुरू की ओर डायवर्ट करने से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीनांबक्कम में भारी बारिश

    चेन्नई के मीनांबक्कम में सोमवार सुबह 5.30 बजे तक 13.7 सेंटीमीटर की भारी बारिश हुई। रात भर हुई बारिश के कारण इलाकों में जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने आज सुबह 10 बजे तक मध्यम बारिश की संभावना जताई है। चेन्नई और कई जिलों में 21 जून तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।

    13 जिलों में भारी बारिश का अनुमान

    मौसम विभाग की ओर से जारी अनुमान के मुताबिक, सोमवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, माइलादुथुराई, नागापट्टिनम, तिरुवरुर, तंजावुर, त्रिची, अरियालुर, पेरम्बलुर सहित 13 जिलों में भारी बारिश होने के आसार है।