Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush पर काठमांडू में बैन, पालघर के सिनेमाहॉल में हिंदू संगठनों का बवाल; विवाद के बीच फिल्म ने कितने कमाए?

    By Mahen KhannaEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 12:53 PM (IST)

    Adipurush Dialogue Controversy आदिपुरुष पर नेपाल की राजधानी में बैन लगने के बाद बीते दिन महाराष्ट्र के नालासोपारा के एक मल्टीप्लेक्स में भी फिल्म का कड़ा विरोध हुआ। हिंदू संगठनों के सदस्यों ने इसकी स्क्रीनिंग तक रोक दी। जानें क्या है मामला और किन डायलॉग पर छिड़ा है विवाद।

    Hero Image
    Adipurush Dialogue Controversy आदिपुरुष पर विवाद बढ़ा।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Adipurush Dialogue Controversy फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के बाद से उसके डायलॉग को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि फिल्म पर कई जगह बैन लगाने की मांग हो रही है और कई जगह बैन लगा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिन महाराष्ट्र के पालघर स्थित नालासोपारा के एक मल्टीप्लेक्स में भी फिल्म के विरोध में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने खूब हंगामा किया।

    स्क्रीनिंग रोकी, जय श्री राम के लगाए नारे

    हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मल्टीप्लेक्स में चल रही फिल्म आदिपुरुष की स्क्रीनिंग ही रोक दी। फिल्म रोके जाने के बाद वहां हंगामा मच गया और मल्टीप्लेक्स के कर्मचारियों के साथ उनकी खूब बहस भी हुई। कार्यकर्ताओं ने इसके बाद वहां जय श्री राम के नारे भी लगाए। इसके बाद शो रद्द करना पड़ा।

    काठमांडू में फिल्म पर बैन

    नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने 'आदिपुरुष' के डायलॉग विवाद के बाद वहां सभी भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया। वहीं, पर्यटन शहर पोखरा में भी इसपर बैन लगाया गया है।

    काठमांडू के महापौर शाह ने कहा कि काठमांडू के सभी फिल्म हॉल से हिंदी या बॉलीवुड फिल्मों की स्क्रीनिंग को हटा दिया गया है और उन्हें हॉलीवुड और नेपाली फिल्मों के साथ बदल दिया है।

    मेयर ने फिल्म आदिपुरुष में सीता को भारत की बेटी बताने पर आपत्ति जताई और इसे ठीक करने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया। वहीं, नेपाल सेंसर बोर्ड ने भी आपत्ति जताई है।

    फिल्म मेकर्स की डायलॉग बदलने की घोषणा

    फिल्म के डायलॉग को लेकर हुए विवाद के बाद फिल्म मेकर्स और राइटर्स बैकफुट पर आ गए हैं। फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर की चौतरफा फजीयत के बाद उन्होंने ट्विटर पर सफाई देते हुए एलान किया कि मेकर्स फिल्म से विवादित डायलॉग को बदलेंगे। 

    मनोज मुंतशिर ने एक लंबे पोस्ट में कहा-

    मैं यहां किसी भी बात को सही बताने नहीं आया हूं। मुझे पता है कि मैं आज कुछ भी सफाई दूं, लेकिन जिन लोगों के मन को ठेस पहुंची है, वो ठीक नहीं होगी। इसके चलते मैंने और फिल्म निर्माताओं ने निर्णय लिया है कि हम कुछ विवादित संवादों को संशोधित करेंगे और इसी सप्ताह से फिल्म में शामिल करवाएंगे।

    इन डायलॉग पर बवाल

    फिल्म में एक जगह जब लंका में हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दी जाती है, तो मेघनाथ पूछता है...अब जली...

    • इसके जवाब में हनुमान जी कहते हैं- तेल तेरे बाप का.. कपड़ा तेरे बाप का... और जलेगी भी तेरे बाप की।
    • ऐसा ही एक डायलॉग है- बोल दिया, जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे।

    फिल्म ने दुनियाभर में 340 करोड़ कमाए

    फिल्म आदिपुरुष ने पहले दिन शानदार कमाई की थी। भारत में लॉन्चिंग पर फिल्म को 86 करोड़ मिले थे। विवाद के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आई और केवल 65 करोड़ ही कमा पाई। हालांकि, विरोध के बावजूद तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखी गई है और फिल्म ने रविवार को 67 करोड़ कमाए।

    फिल्म ने भारत में कुल 218 करोड़ तो वहीं दुनियाभर में अब तक 340 करोड़ का कारोबार कर लिया है।