Ghibli Style में फोटो बनाने वालों के लिए बुरी खबर, Open AI ने लिया बड़ा फैसला
दुनिया भर में घिबली स्टाइल इमेज का क्रेज बढ़ गया है। बड़ी संख्या में ChatGPT के यूजर स्टूडियो घिबली शैली के एनिमेटेड अवतार बनाने के लिए चैटबाट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस कारण चैटजीपीटी का सर्वर डाउन हो गया। इसके आउटेज को लेकर Open AI ने कहा कि सर्वर अब सही से काम कर रहा है। फ्री यूजर्स को जल्द ही प्रति दिन तीन इमेज बनाने की अनुमति मिलेगी।

पीटीआई, नई दिल्ली। ओपनएआई (OpenAI) कंपनी द्वारा विकसित लोकप्रिय एआई चैटबॉट चैटजीपीटी रविवार को दुनिया भर में आउटेज हो गया। चैटजीपीटी एक्सेस करने में यूजर्स को भारी परेशानी हुई।
इसके डाउन होने के पीछे की वजह घिबली को बताया जा रहा है। इसके सर्वर इसकी नई स्टूडियो घिबली स्टाइल इमेज निर्माण सुविधा की मांग में वृद्धि के कारण अत्यधिक व्यस्त हो गए थे। हालांकि, डेवलपर ने जल्द ही अपडेट देते हुए कहा कि सभी प्रभावित सेवाएं पूरी तरह से बहाल हो गई हैं। विस्तृत विवरण मूल कारण सहित अगले पांच दिनों में प्रकाशित किया जाएगा।
शनिवार से ही परेशान हो रहे थे यूजर
शनिवार शाम से ही चैटजीपीटी के कई यूजर्स को समस्या हो रही थी, रविवार को शाम चार बजे के आसपास यह समस्या और बढ़ गई, क्योंकि यूजर्स स्टूडियो घिबली शैली के एनिमेटेड अवतार बनाने के लिए चैटबाट का इस्तेमाल कर रहे थे। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर यूजर्स की शिकायतें आने लगी।
229 यूजर्स ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई
दरअसल, घिबली इमेज इंटरनेट मीडिया पर रातोंरात सनसनी बन गया है और लोगों घिबली इमेज बनाने के लिए चैटबॉट का इस्तेमाल कर रहे है। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने बताया कि 229 यूजर्स ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं। जो शिकायतें दर्ज हुई है उनमें से लगभग 59 प्रतिशत शिकायतें चैटजीपीटी से जुड़ी थीं।
अब केवल तीन इमेज ही बना सकेंगे यूजर
इस बीच ओपनएआई के सीईओ सैम आल्टमैन ने बताया है कि ज्यादा इस्तेमाल के कारण उनके जीपीयू पर दबाव बढ़ रहा है। इसलिए वे कुछ समय के लिए इमेज बनाने की संख्या को सीमित करेंगे। चैटजीपीटी के फ्री यूजर्स को जल्द ही प्रति दिन तीन इमेज बनाने की अनुमति मिलेगी।
क्या है घिबली स्टाइल इमेज?
हाल ही में ओपन एआइ ने चैटजीपीटी प्लस, प्रो और टीम यूजर्स के लिए इमेज जनरेशन फीचर लांच किया था। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर एक नया ट्रेंड शुरू हो गया, जिसमें लोग अपनी असली तस्वीरों को जापान के प्रसिद्ध स्टूडियो घिबली की एनीमेटेड स्टाइल में बदल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।