Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghibli-Style तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल! जानें आप कैसे बना सकते हैं ऐसी फोटो

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 11:09 AM (IST)

    OpenAI ने अपने ChatGPT के लेटेस्ट अपडेट के साथ इमेज जनरेटर टूल को और भी बेहतर कर दिया है। अब आप इसकी मदद से Ghibli-Style फोटो बना सकते हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं। वहीं अगर आप भी अपनी फोटो को Ghibli-Style फोटो में बदलना चाहते हैं तो बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    Hero Image
    OpenAI ने अपने ChatGPT के लेटेस्ट अपडेट में इमेज जनरेटर टूल को और भी बेहतर कर दिया है

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त से X पर स्क्रॉल करना इंस्टाग्राम से भी ज्यादा मजेदार लग रहा है क्योंकि जब से एलन मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म पर चैटबॉट ग्रोक को जोड़ा है तब से तो काफी लोग इस प्लेटफॉर्म के दीवाने से हो गए हैं। ग्रोक ऐसे-ऐसे जवाब दे रहा है जो पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा चर्चा में हैं लेकिन इसी बीच हाल ही में अगर आपने X पर स्क्रॉल किया है तो आपको भी अपनी टाइमलाइन कुछ बदली-बदली सी दिख रही होगी। दरअसल अब X पर स्क्रॉल करते टाइम ऐसा फील हो रहा है जैसे Studio Ghibli ने टाइमलाइन को एनिमेट कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले तो ऐसा लग रहा था कि ये ग्रोक का ही कोई नया फीचर हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं है। इस बार OpenAI ने अपने ChatGPT के लेटेस्ट अपडेट में इमेज जनरेटर टूल को और भी बेहतर कर दिया है, जो Spirited Away और My Neighbor Totoro जैसी Ghibli क्लासिक्स की याद दिला रहा है। हजारों यूजर्स ChatGPT से Ghibli-Style तस्वीरें बना रहे हैं।

    इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है फीचर

    बता दें कि OpenAI ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने GPT-4o में एक इमेज जनरेटर को इंटीग्रेट किया गया है, जिससे ChatGPT यूजर्स के लिए फोटो तैयार कर सकता है। यह फीचर बुधवार से ज्यादातर यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है, जिसमें ChatGPT के फ्री, प्लस और प्रो सब्सक्रिप्शन वाले मेंबर भी शामिल हैं। अगर आपको ये अभी तक नया फीचर नहीं मिला है तो चिंता न करें। कंपनी धीरे धीरे सभी के लिए इस खास फीचर को रोल आउट कर रही है।

    Ghibli जैसी तस्वीरों का इंटरनेट पर दिखा क्रेज

    OpenAI का यह भी दावा है कि यह अब तक की सबसे बेहतर इमेज जनरेशन टेक्नोलॉजी है, जो एक्यूरेट और फोटोरियलिस्टिक विज़ुअल बनाने में सक्षम है लेकिन खास बात ये है कि यह न सिर्फ हाइपर-रियलिस्टिक तस्वीरें बना सकता है, बल्कि यह Studio Ghibli जैसी ड्रीमी, मैजिकल आर्ट को भी हूबहू तैयार कर सकता है। सोशल मीडिया इस नए ट्रेंड के साथ भरा-भरा सा लग रहा है। यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो, पालतू जानवरों और यहां तक कि पॉलिटिशंस की तस्वीरों को भी Anime-Style में बदल रहे हैं जो देखने में काफी सुंदर लग रहा है।

    इस जबरदस्त फीचर को पेश करने के बाद OpenAI के CEO Sam Altman ने भी अपने AI आर्ट को X पर शेयर किया है। यही नहीं X के CEO एलन मस्क ने भी इसमें हिस्सा लिया। उन्होंने The Lion King का Rafiki बनकर अपनी एक AI-जेनरेटेड फोटो पोस्ट की, जिसमें वे Doge को पकड़ते हुए दिख रहे हैं। अब सवाल ये है कि आप कैसे ऐसी Ghibli-Style Picture तैयार कर सकते हैं। चलिए जानें

    Ghibli-Style Picture कैसे बनाएं

    • इसके लिए सबसे अपने फोन में या डेस्कटॉप पर ChatGPT को ओपन करें।
    • अब चैट के अंदर अपनी एक फोटो अपलोड करें।
    • फोटो अपलोड हो जाने के बाद 'Make it into an Anime frame' प्रांप्ट डालें।
    • इतना करते ही आपकी Ghibli-Style Picture बन कर तैयार हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें: ChatGPT ने खेला सबसे बड़ा दांव, सर्च इंजन में गूगल के दबदबे को अब मिलेगी असली चुनौती