Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ChatGPT ने खेला सबसे बड़ा दांव, सर्च इंजन में गूगल के दबदबे को अब मिलेगी असली चुनौती

    OpenAI ने यूजर्स को शानदार तोहफा दिया है। अब कंपनी के सर्च फीचर ChatGPT Search को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को लॉगइन नहीं करना पड़ेगा। इससे पहले कंपनी ने दिसंबर में इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया था। ChatGPT Search को पहले सिर्फ प्रीमियम मैंबर ही यूज कर सकते थे। कंपनी इसके जरिए गूगल को सीधे चुनौती दे रही है।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 06 Feb 2025 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    बिना लॉगइन के यूज कर पाएंगे ChatGPT Search

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OpenAI ने पिछले साल अक्टूबर में अपने एआई मॉडल में सर्च इंजन फीचर को रिलीज किया था। कंपनी ने इसे ChatGPT Search नाम दिया था। इस फीचर के जरिए कंपनी की प्लानिंग Google Search को टक्कर देने की है। ओपनएआई ने पहले इस सर्विस को ChatGPT Plus सब्सक्राइबर्स के लिए पेश किया था। कुछ महीने पहले कंपनी ने फीचर को सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब OpenAI ने एक और बड़ा अपडेट दिया है। ChatGPT Search को यूज करने के लिए लिए लॉगइन की जरूरत नहीं होगी। इस नए कदम से OpenAI ने यूजर्स को बड़ी राहत दी है। माना जा रहा है कि बिना लॉगइन के सर्च फीचर एक्सेस करने से कंपनी Google Search टक्कर देने की जोर-शोर से प्लानिंग कर रही है।

    कोई भी यूज कर सकता है ChatGPT Search

    OpenAI ने X (पूर्व में Twitter) पर पोस्ट शेयर करते हुए कि पोस्ट में घोषणा की कि अब सभी यूजर्स ChatGPT Search को बिना लॉगइन किए यूज कर सकते हैं। इस अपडेट के बाद, यूजर्स को अपनी चैटजीपीटी में सर्च फीचर को यूज करने के लिए ईमेल आईडी या दूसरी पर्सनल डिटेल्स डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो अपनी डिटेल्स शेयर किए बिना इस फीचर को यूज करना चाहते हैं।

    ChatGPT Search अब सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर को बिना किसी लॉइगन के chatgpt.com पर यूज किया जा सकता है।

    ChatGPT Search के प्रमुख फीचर्स

    AI-पावर्ड सर्च रिजल्ट्स: यूजर्स सीधे AI-पावर्ड आन्सर और वेब सोर्स के साथ समरी पढ़ सकते हैं।

    इमेज और रेटिंग्स: इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स केवल टेक्स्ट आधारित रिजल्ट नहीं मिलता, बल्कि इमेज, रेटिंग्स और मैप डायरेक्शन्स भी मिलेंगे।

    विश्वसनीय जानकारी: Google की तरह ChatGPT Search भी विभिन्न सोर्स से इन्फॉर्मेशन कलेक्ट करता है।

    स्पीड और आसान यूज: अब चैटजीपीटी सर्च फीचर को बिना साइन-इन के इस्तेमाल किया जा सकता है।

    ChatGPT Plus यूजर्स को मिलेंगे एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स

    ChatGPT Search अब सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि वह ChatGPT Plus सब्सक्राइबर्स के लिए कुछ एक्सक्लूसिव बेनिफिट पेश करने जा रहा है।

    • एडवांस वॉइस सर्च
    • अप-टू-डेट इन्फॉर्मेशन
    • बेहतर AI इंटरैक्शन

    गूगल को टक्कर देगा ChatGPT Search?

    ChatGPT Search फीचर सभी यूजर्स के लिए फ्री होने के बाद यह गूगल और Bing जैसे सर्च इंजन को टक्कर देगा। ओपनएआई के इस फीचर को पहले इफेक्टिव AI ब्राउजर के रूप देखा जा रहा था। यह यूजर्स को उनके पूछे सवाल पर सटीक जानकारी ऑफर करता है।

    यह भी पढ़ें: भारत में आधे इंटरनेट यूजर कर रहे हैं AI का इस्तेमाल, 30 प्रतिशत चीनी प्लेटफॉर्म DeepSeek पर कर चुके हैं स्विच