Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर होगा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों का नाम, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 26 Nov 2023 11:03 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार के फैसले के बाद अब राज्यों में आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का नाम बदला जाएगा। 25 नवंबर को भेजे गये इस पत्र में मंत्रालय ने कहा कि ये केंद्र बीमारी से आरोग्यता की ओर की सोच और स्वास्थ्य देखभाल को ले जाने में सफल रहे हैं।

    Hero Image
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार के फैसले के बाद राज्यों में आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का नाम बदला जाएगा। सरकार ने बताया है कि अब राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इन केंद्रों का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखा जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लागू करने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आरोग्यम परमं धनम'

    राज्यों को एबी एचडब्ल्यूसी पोर्टल पर नये नाम वाले इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तस्वीरें अपलोड करने को कहा गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) का लोगो केंद्रों में बरकरार रखा जाएगा। नये नाम वाले एबी एचडब्ल्यूसी की नई टैगलाइन आरोग्यम परमं धनम होगी।

    यह भी पढ़ें: चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी से अलर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को दिए खास निर्देश; लोगों से न डरने की अपील

    25 नवंबर को भेजे गये इस पत्र में मंत्रालय ने कहा कि ये केंद्र बीमारी से आरोग्यता की ओर की सोच और स्वास्थ्य देखभाल को ले जाने में सफल रहे हैं। अब एक कदम आगे बढ़ते हुए आयुष्मान भारत के सपने को साकार करने के लिए योजना का नाम बदलने का फैसला किया गया।

    पत्र में क्या कुछ कहा गया

    पत्र के अनुसार, यदि ब्रांडिंग के लिए हिंदी, अंग्रेजी के अलावा अन्य लिपियों का इस्तेमाल किया जाना हो तो उस नाम का राज्य की भाषाओं में सटीक अनुवाद किया जाना चाहिए। पत्र में वर्तमान केंद्रों के नाम को बदलने के लिए प्रति केंद्र 3000 रुपये की धनराशि प्रस्तावित की गई है।

    यह भी पढ़ें: यूपी में 60 वर्ष व उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ