Move to Jagran APP

Ayushman Yojana: यूपी में 60 वर्ष व उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ

Ayushman Yojana उत्‍तर प्रदेश में पर‍िवार के 60 वर्ष या उससे अध‍िक आयु वर्ग के सभी सदस्‍यों को आयुष्मान योजना का लाभ म‍िलेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों के जिलाधिकारियों को इन परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने इनका डाटा अब लाभार्थियों की सूची में जोड़ लिया है।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraPublished: Wed, 04 Oct 2023 07:56 AM (IST)Updated: Wed, 04 Oct 2023 07:56 AM (IST)
Ayushman Yojana: 60 वर्ष व उससे अधिक आयु के पर‍िवार के सभी सदस्‍यों को म‍िलेगा आयुष्मान योजना का लाभ

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। ऐसे परिवार जिनके सभी सदस्यों की आयु 60 वर्ष व उससे अधिक है तो उन्हें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में ऐसे 11.04 लाख परिवार हैं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने इनका डाटा अब लाभार्थियों की सूची में जोड़ लिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों के जिलाधिकारियों को इन परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

loksabha election banner

प्रदेश में ऐसे 11.04 लाख परिवारों को मुफ्त इलाज का मिलेगा फायदा

अब लाभार्थी परिवारों की संख्या बढ़कर 1.81 करोड़ हो गई है। इस योजना के तहत एक पात्र परिवार एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक का निश्शुल्क उपचार सरकारी या निजी अस्पताल में करा सकता है। प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013(एनएफएसए) के तरह बनाए गए पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के डाटा से इन परिवारों का डाटा लिया गया है। अब वह परिवार जिसमें सभी सदस्य बुजुर्ग हैं, उन्हें बीमार होने पर अब भटकना नहीं पड़ेगा। वह आराम से अपना मुफ्त इलाज करा सकेंगे।

प्रमुख सचिव ने सभी जिलों को दिए कार्ड बनाने के निर्देश

बुजुर्ग लोगों को इस योजना से बड़ी राहत मिलेगी। जिलों में शिविर लगाकर ऐसे लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। वहीं लोग खुद भी अपना आयुष्मान कार्ड https://beneficiary.nha.gov.in पोर्टल के माध्यम से बनवा सकते हैं। प्रदेश में कुल 3,603 सरकारी व निजी अस्पतालों में इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। बीते पांच वर्षों में 3,407 करोड़ रुपये लोगों के मुफ्त उपचार पर खर्च किए जा चुके हैं।

आयुष्मान भव पखवाड़े में बनाए गए 48 लाख कार्ड

आयुष्मान भव पखवाड़े में 48 लाख लाभार्थियों के आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड बनाए गए हैं। 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर को गांधी जयंती तक यह पखवाड़ा चलाया गया। आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश सबसे आगे रहा हर दिन देश में बनाए जाने वाले कुल कार्ड में से 80 प्रतिशत कार्ड यूपी में बनाए गए। एक अक्टूबर को एक दिन में रिकार्ड 5.48 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

प्रतिदिन औसतन तीन लाख से ज्यादा बने आयुषमान कार्ड

यह पांच साल पहले शुरू हुई योजना से लेकर अब तक किसी एक दिन में बनाए गए सर्वाधिक कार्ड हैं। स्टेट एजेंसी फार कांप्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीस) की सीईओ संगीता सिंह ने बताया कि अभी तक कुल 3.48 करोड़ लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। प्रदेश में इस योजना के कुल 8.26 करोड़ लाभार्थी हैं।

25 हजार यूनिट रक्तदान हुआ, 50 हजार गांवों में हुई सभा

इस पखवाड़े में 1,801 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए और इसमें 25,207 यूनिट रक्तदान किया गया। वहीं ई रक्तकोष पोर्टल पर 29,298 स्वैच्छिक रक्तदाताओं का पंजीकरण किया गया। इस आयुष्मान भव पखवाड़े के अंतिम दिन 50,061 गांवों में आयुष्मान सभा का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में ग्रामीण लोगों को जानकारी दी गई और 3.73 लाख लोगों के आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) बनाए गए।

यह भी पढ़ें: UP Crime: रिजवान का ISIS, ISI और IS कनेक्शन, धोखे से की जैनब से शादी; जामिया से PhD के दौरान शुरू हुआ असली खेल

यह भी पढ़ें: Bihar Caste Survey: जातिवाद गणना के मुद्दे पर और मुखर होगी सपा, I.N.D.I.A. गठबंधन का मिल रहा समर्थन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.