Operation Garuda: नशे के सौदागरों पर अब रहेगी 'गरुड़' की नजर, CBI ने लॉन्च किया यह खास ऑपरेशन
Operation Garuda सीबीआई और एनसीबी के अलावा पंजाब हिमाचल प्रदेश गुजरात महाराष्ट्र तमिलनाडु दिल्ली और मणिपुर सहित 08 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस ने भी ऑपरेशन गरुड़ में भाग लिया। इस ऑपरेशन के तहत अभी तक 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

नई दिल्ली, एएनआइ। नशीली दवाओं की तस्करी पर आपराधिक खुफिया जानकारी के तेजी से आदान-प्रदान के लिए सीबीआई ने एक बहु-चरण 'ऑपरेशन गरुड़' शुरू किया है। हिंद महासागर क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने के लिए और अवैध दवाओं की तस्करी का मुकाबला करने के लिए सीबीआई ने इंटरपोल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ घनिष्ठ समन्वय में यह वैश्विक अभियान शुरू किया गया है। ऑपरेशन गरुड़ के द्वारा सीबीआई ड्रग नेटवर्क को टारगेट करना चाहता है।

सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ काम कर रही सीबीआई
सीबीआई और एनसीबी सूचना के आदान-प्रदान, विश्लेषण और परिचालन संबंधी जानकारी के विकास के लिए सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस एजेंसियों के साथ मिल कर काम कर रही हैं। "ऑपरेशन गरुड़ के दौरान, भारत में कई राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में तलाशी और गिरफ्तारी की गई।
सीबीआई और एनसीबी के अलावा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और मणिपुर सहित 08 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस ने भी इस ऑपरेशन में भाग लिया।
.png)
कई प्रकार के मादक पदार्थों किए गए बरामद
पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, महाराष्ट्र और एनसीबी सहित कई राज्य पुलिस बलों के इस विशेष अभियान के दौरान, लगभग 6600 संदिग्धों की जाँच की गई; 127 नए मामले दर्ज किए गए और 06 भगोड़े अपराधियों सहित लगभग 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
Video: West Bengal CBI Raid: Mamata सरकार क कानून मंत्री Moloy Ghatak के घर CBI की छापेमारी। Law Minister
5.125 किलोग्राम हेरोइन सहित अवैध दवाएं ; 33.936 किग्रा गांजा; 3.29 किग्रा चरस; 1365 ग्राम मेफेड्रोन; 33.80 ग्राम स्मैक और 122 इंजेक्शन और ब्यूप्रेनोर्फिन की 87 सीरिंज; 105.997 किलोग्राम ट्रामाडोल; 10 ग्राम हैश; 0.9 ग्राम एक्स्टसी गोलियां; 1.150 किलोग्राम अफीम; 30 किलोग्राम पोस्ता; 1.437 किलोग्राम नशीला पाउडर और 11039 गोलियां बरामद किए गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।