Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBI Raid In Ambala: अंबाला में सीबीआइ का डेरा, कई कारोबारियों से पूछताछ

    By Deepak BehalEdited By: Anurag Shukla
    Updated: Thu, 29 Sep 2022 07:57 AM (IST)

    डिफेंस की जमीन की खरीद फरोख्‍त के मामले में सीबीआई ने अंबाला में रेड की। सीबीआई ने फर्जीवाड़ा पकड़ा है। सीबीआई 27 सितंबर को अंबाला आई थी। सीबीआई को 12 प्रापर्टी का रिकार्ड नहीं मिला है। कई कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है।

    Hero Image
    अंबाला में सीबीआई की रेड हुई है।

    अंबाला, [दीपक बहल]। वर्ष 1836 से जिस जमीन का मालिकाना हक रक्षा मंत्रालय यानी केंद्र सरकार का है, उस जमीन की अफसरशाही की सांठ-गांठ के चलते खरीद फरोख्त होती रही। नियमों के मुताबिक इस जमीन को बेचा नहीं जा सकता, लेकिन ऐसे कई मामले सामने आए, जिसमें जमीन की बिक्री हुई। ऐसे ही एक मामले की सेंट्रल ब्यूरो आफ इनवेस्टिगेशन (सीबीआइ) लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला छावनी के गीता गोपाल चौक के पास अंबाला-जगाधरी नेशनल हाईवे पर अरबों रुपयों की जमीन की जांच की जा रही है। इस जमीन का मालिकाना हक रक्षा मंत्रालय का है, लेकिन खरीद फरोख्त करके 667.34 लाख रुपये का लोन फर्जी दस्तावेजों पर भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की नोएडा शाखा से ले लिया गया, जिसे अदा नहीं किया। यह जमीन नानकी देवी की 24 प्रापर्टी से जुड़ी है, जिसको लेकर सीबीआइ ने दूसरे दिन भी डीआरओ कार्यालय में रिकार्ड खंगाला।

    अब तक 12 प्रापर्टी का पता नहीं चल पाया है कि इसे किसने बेचा और किसने खरीदा। सीबीआइ की प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हो गया है कि अफसरों की सांठगांठ से नियमों को ताक पर रखकर रजिस्टि्रयां होती रहीं। इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी और सच की तह तक जाने के लिए सीबीआइ सुबूतों को जुटा रही है, जिसके बाद नामजद आरोपितों के अलावा अधिकारियों की गिरफ्तारी हो सकती है।

    नगर परिषद अंबाला छावनी में भी रिकार्ड खंगाला जा रहा है कि इस जमीन से जुड़ी कोई मुटेशन तो नहीं की गई। यदि मुटेशन की गई, तो उसके साथ रजिस्ट्री कौन सी लगाई गई। जिस बेशकीमती जमीन पर लोन लिया गया, उसकी रजिस्ट्री जमीन और मलबे की हुई है, जिसे सीबीआइ गलत बता रही है। यही कारण है कि बैंक भी इस जमीन की कुर्की नहीं कर पा रहा, क्योंकि मालिकाना हक रक्षा मंत्रालय का है।

    बता दें कि सात अप्रैल 2022 को सीबीआइ लखनऊ ने सिडबी के डिप्टी जनरल मैनेजर अभिषेक कुमार की शिकायत पर जेएमएल मार्के¨टग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सहित दस लोगों पर मामला दर्ज किया था। सीबीआइ की एफआइआर में अंबाला छावनी की ट्रिब्यून कालोनी निवासी रा¨जद्र चावला, वीरेंद्र कुमार, रिया चावला व कंचन चावला, चंडीगढ़ निवासी अशोक कुमार, जितेंद्र शर्मा, अनिल अरोड़ा, कीमती लाल अरोड़ा को नामजद किया था।

    12 प्रापर्टी के लिए उद्योगपतियों से पूछताछ

    सीबीआइ की टीम अंबाला छावनी में प्रापर्टी की खरीद फरोख्त को लेकर कई उद्योगपतियों से बातचीत की। गीता गोपाल चौक के आसपास यह प्रापर्टी है और इसके आसपास काफी हिस्सा खाली है, जबकि काफी बड़ा एरिया आबाद है। इस प्रापर्टी के दो रास्ते हैं, जिनमें एक तरफ तो डेयरी है, जबकि दूसरी ओर आधी गली को बंद किया गया। अंबाला कैंट में कई स्थानों पर नानकी देवी के नाम से प्रापर्टी हैं।