Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBI को बड़ी कामयाबी, 1350 करोड़ के एम्ब्रेयर घोटाले में मिले अहम सबूत

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Sun, 08 Jan 2017 03:02 PM (IST)

    यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुई एम्ब्रेयर विमान सौदे में रिश्वत लिए जाने के आरोपों की जांच कर रही सीबीआई के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगे हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। 208 मिलियन डॉलर (1350 करोड़ रुपये) एमब्रेयर विमान सौदे में दलाली की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने हाल में ही अमेरिका से कुछ अहम दस्तावेज हासिल किए हैं। अमेरिका का न्याय विभाग भी संदेह के घेरे में आई कंपनी द्वारा रिश्वत देने के आरोपों की जांच कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई के शीर्ष सूत्रों के हवाले से एक अंग्रेजी अखबार ने दावा किया है कि हाल में ही एक टीम ने अमेरिका का दौरा कर एम्ब्रेयर डील से संबंधित दस्तावेज हासिल किए हैं जो भारत में साइन हुई इस डील के भ्रष्टाचार के आरोपों को साबित करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

    पढ़ें- रिश्वत मामले में एमब्रेयर निपटारे को तैयार, 205 मिलियन डॉलर का करेगा भुगतान

    सीबीआई ब्राजील की जांच एजेंसियों के संपर्क में भी है तांकि एयरोस्पेस समूह के बारे में जानकारी हासिल हो सके जिस पर बिचौलिये बिपिन खन्ना के द्वारा घूस की रकम देने का आरोप है। सीबीआई पहले ही इस बात का पता लगा चुकी है कि इस मामले में 5.70 मिलियन डॉलर की घूस दी गयी जिसके तार बिपिन खन्ना से जुडे हैं।

    ब्राजील के एक प्रमुख अखबार के अनुसार, अमेरिकी न्याय विभाग 2010 से ही एम्ब्रेयर की जांच तब से कर रहा है। अखबार ने इस मामले में हुई अनियमिताओं का पिछले साल सितंबर में भी जिक्र किया था जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने इस मामले को सीबीआई के हवाले किया था।

    पढ़ें- कांग्रेस सरकार के समय हुए एंब्रेयर विमान सौदे में दी गई थी 36 करोड़ की दलाली

    अपनी एफआईआर में सीबीआई ने आरोप लगाया है कि 2008 में तीन एयरक्राफ्ट के लिए एक कांट्रेक्ट के रूप में 5.70 मिलियन डॉलर का भुगतान किया गया था। इससे पहले भी खन्ना का नाम सीबीआई द्वारा की जा रही डिफेंस डील में आ चुका है। खन्ना का नाम दो कंपनियों के साथ जुड रहा है जिनमें ब्राजील की एम्ब्रेयर और सिंगापुर की इंटेरदेव प्रा. लिमिटेड है।

    आपको बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने पिछले साल सितंबर में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए 20.8 करोड़ डॉलर के एम्ब्रेयर विमान सौदे में रिश्वत लिए जाने के आरोपों की जांच करने को कहा था। यह सौदा साल 2008 में ब्राजील के विमान निर्माता एम्ब्रेयर और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के बीच हुआ था।

    पढ़ें- आयकर विभाग ही नहीं सत्येन्द्र जैन ने चुनाव आयोग को भी रखा अंधेरे में