Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: 'अबकी बार 400 पार...', मल्लिकार्जुन खरगे की बात सुन सदन में PM मोदी ने जमकर लगाए ठहाके

    By Anurag GuptaEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 02 Feb 2024 04:39 PM (IST)

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर शुक्रवार को सदन में चर्चा हुई। इस दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने हिमांशु बाजपेयी की एक कविता का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि न खाता न बही है जो तुम बोलो वही सही है न्यूज ये छप रही है सब कुछ बिल्कुल सही है सच पर एफआईआर क्यों?

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (बाएं) और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे (दाएं)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर शुक्रवार को सदन में चर्चा हुई। इस दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ ऐसा कहा कि पूरे सदन में ठहाके लगने लगे। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी जोर-जोर से हंसने लगे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी की तरफ देखते हुए कहा कि आपके पास इतना बहुमत है... पहले 330-340 हो रहा था... अबकी बार 400 पार हो रहा है... मल्लिकार्जुन खरगे ने जैसे ही यह बात कही सदन में ठहाके लगने लगे...

    'मोदी जी की कृपा से आए भाजपा सांसद'

    ठहाके लगा रहे भाजपा सांसदों को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह लोग मोदी की कृपा से चुनकर आए हैं और तालियां बजा रहे हैं। हम विधायकी लड़े, सांसदी लड़े और आज राज्यसभा में आ गए... यहां के लोग तो मोदी जी के आशीर्वाद से आए हैं। 

    राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पंडित जी ने शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने अपनी योजनाओं में प्राइमरी स्कूल, हाई स्कूल, कॉलेज, आईआईटी जैसे संस्थान खोले। इन संस्थानों का लाभ सबको मिलना चाहिए।

    क्या कुछ बोले मल्लिकार्जुन खरगे?

    मल्लिकार्जुन खरगे जब अपना वक्तव्य दे रहे थे उस समय सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उपस्थित रहे। इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने आरक्षण की बात करते हुए कहा कि ओबीसी के बच्चों के लिए जो 27 फीसद आरक्षण है, वह उन्हें नहीं मिल पा रहा है। इसी तरह एससी-एसटी के बच्चों के आरक्षण को घटाने की भी कोशिश की जा रही है। साथ ही कोई भी सरकार इस पर जांच नहीं करती है।

    यह भी पढ़ें: 'कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत एक', कांग्रेस सांसद के 'अलग देश' वाले बयान पर बोले खरगे

    जब खरगे ने पढ़ी बाजपेयी की कविता

    मल्लिकार्जुन खरगे ने हिमांशु बाजपेयी की एक कविता का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि न खाता न बही है, जो तुम बोलो, वही सही है, न्यूज ये छप रही है, सब कुछ बिल्कुल सही है, सच पर एफआईआर क्यों? रासुका की मार क्यों? झूठ की जय-जयकार क्यों? निष्ठुर है सरकार क्यों? मगर मेरे शहर/देश के लोग यह सवाल पूछ रहे हैं...

    यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने लगातार छठी बार पेश किया बजट, इन वित्त मंत्री को पीछे छोड़ बनाया ये खास रिकॉर्ड