केरल में सनसनीखेज वारदात, कारोबारी और उनकी पत्नी की निर्मम हत्या; बदमाशों ने कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट
केरल के कोट्टायम में एक जघन्य हत्याकांड में कारोबारी विजयकुमार और उनकी पत्नी मीरा की उनके घर में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। एक संदिग्ध प्रवासी श्रमिक को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान असम के अमित के रूप में हुई है। विजयकुमार ने उसे नवंबर में नौकरी से निकाल दिया था और उसके खिलाफ चोरी की शिकायत भी दर्ज कराई थी।
आईएएनएस, कोट्टायम। केरल के कोट्टायम में मंगलवार को कारोबारी विजयकुमार और उनकी पत्नी मीरा की उनके घर में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। विजय एक आडिटोरियम के मालिक थे और जिले में कई कंपनियां चलाते थे।
अधिकारी ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। आरोपित प्रवासी श्रमिक है। उसकी पहचान असम के अमित के रूप में हुई है। उसे कारोबारी ने नवंबर में नौकरी से निकाल दिया था। विजयकुमार ने अपने घर से कुछ सामान गायब होने के बाद शिकायत भी दर्ज कराई थी।
घरेलू सहायिका ने दी पुलिस को जानकारी
चोरी के आरोप में अमित को गिरफ्तार कर लिया गया था और वह जेल भी गया था। मंगलवार सुबह जब घरेलू सहायिका घर पहुंची तो उसने घर के अंदर सामान बिखरा हुआ पाया और पीछे का दरवाजा भी खुला हुआ था। उसने पड़ोसियों को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
जब पुलिस पहुंची तो दोनों के खून से लथपथ शव अलग-अलग कमरों में मिले। हत्यारे ने कुल्हाड़ी से उनकी हत्या की था। घर से कुल्हाड़ी भी बरामद की गई। मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय विधायक थिरुवंचूर राधाकृष्णन ने कहा कि यह क्रूर हत्या है। एक प्रवासी मजदूर की पहचान संदिग्ध के रूप में की गई है। घर में लगे सीसीटीवी की हार्ड डिस्क गायब है।
सात साल पहले रेलवे ट्रैक के किनारे मिला था बेटे का शव
सात साल पहले विजयकुमार के बेटे गौतम का शव जिले में रेलवे ट्रैक के किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। विजयकुमार ने केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर सीबीआई जांच की मांग की थी। पिछले महीने ही कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।
सीबीआई ने कुछ दिन पहले अपनी जांच शुरू की है। पुलिस पता लगा रही है कि क्या उनके बेटे की मौत और दंपती की हत्या के बीच कोई संबंध है। पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच के बाद कहा कि चोरी के इरादे से हत्या की आशंका नजर नहीं आती क्योंकि दंपती के सोने के आभूषण गायब नहीं हुए हैं, न ही घर में कोई तोड़फोड़ की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।