महाराष्ट्र, केरल और असम हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी; मची अफरा-तफरी
असम के गुवाहाटी हाई कोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी के बाद सुरक्षाकर्मी हाई कोर्ट पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया। पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया यह जानकारी महज एक अफवाह है धमकी ई-मेल के जरिए मिली थी। अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पीटीआई, मुंबई। देश के तीन हाई कोर्ट को मंगलवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, यह धमकी झूठी निकली। यह धमकी बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद पीठ, केरल हाई कोर्ट और असम के गौहाटी हाई कोर्ट को मिली थी।
सुरक्षाकर्मियों ने बम निरोधक इकाई और डाग स्क्वायड की मदद से कोर्ट परिसर और उसके आसपास निरीक्षण किया। कोर्ट सूत्रों के अनुसार, हाई कोर्टों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
धमकी से अवगत कराया और हमारी टीमें वहां गई
बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद पीठ को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में पुलिस ने इसकी इमारत की तलाशी ली। एक अधिकारी ने बताया कि हाई कोर्ट प्रशासन ने हमें इस धमकी से अवगत कराया और हमारी टीमें वहां गई।
सुरक्षाकर्मियों ने निरीक्षण किया और इसे झूठ करार दिया
कोर्ट की इमारत, बगीचे और पार्किंग क्षेत्रों की पूरी तरह से जांच की गई। इसके साथ ही केरल हाई कोर्ट में भी ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद कोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने निरीक्षण किया और इसे झूठ करार दिया। इससे पहले मंगलवार सुबह असम के गौहाटी हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
ईमेल मद्रास टाइगर्स नामक एक अज्ञात संगठन से प्राप्त हुआ था, जिसमें पूरी इमारत को उड़ाने की धमकी दी गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी मिलने के बाद हमने तुरंत एक टीम हाई कोर्ट भेजी। हमारे विशेषज्ञ परिसर के हर कोने की जांच की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।