Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Bomb Threat: द्वारका कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप के बीच अदालत परिसर कराया खाली

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 12:55 PM (IST)

    Delhi Bomb Threat राजधानी दिल्ली के द्वारका कोर्ट को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोर्ट परिसर को खाला करा दिया गया है। पुलिस बल और बम निरोधक दस्ता फिलहाल मौके पर है और स्थिति की जांच कर रहा है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

    Hero Image
    धमकी की सूचना पर मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ता। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर बुधवार को तब खाली करवाया गया, जब ईमेल से इस बात की सूचना मिली कि कोर्ट परिसर में विस्फोटक छिपाकर लाया गया है। सूचना मिलने के बाद अदालतों में चल रही सुनवाइयों को तत्काल रोका गया और कोर्ट परिसर में पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10.45 बजे कोर्ट के एक कर्मी से पुलिस को एक ईमेल के बारे में जानकारी मिली, जिसमें कहा गया कि कोर्ट परिसर में विस्फोटक है। इस ईमेल के बारे में कोर्ट कर्मी की नजर तब पड़ी जब उन्होंने ईमेल बाक्स को चेक किया। यह ईमेल देर रात किया गया था। इसके बाद पुलिस की टीमें व बम निष्क्रिय दस्ते मौके पर पहुंच गए।

    पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और कोर्ट परिसर की आधुनिक उपकरणों के माध्यम से बारीकी से जांच की गई। श्वान दस्ते का भी इस्तेमाल किया गया। करीब दो घंटे चली जांच के बाद जब कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, तब इस सूचना को फर्जी करार दिया गया।

    कहां से आया ईमेल, इसका लगाया जा रहा पता 

    पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय थाना व कोर्ट परिसर में स्थित पुलिस चौकी के कर्मियों को सतर्क रहने को कहा है। कोर्ट परिसर में सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं। छानबीन में पुलिस अब उस ईमेल पर ध्यान लगा रही है जिसमें विस्फोटक होने की बात कही गई। यह ईमेल कहां से आया, इसका पता लगाया जा रहा है।

    उल्लेखनीय है कि दिल्ली में बम की धमकी मिलने का यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों को कई बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, लेकिन पुलिस जांच के बाद हर बार धमकी फर्जी निकली।