Breaking Hindi News Today 9 May: रवि-नवनीत राणा की जमानत रद, गैर-जमानती वारंट को लेकर कोर्ट ने जारी किया नोटिस
Breaking News in Hindi Today: श्रीलंका में आज राजनीतिक हलचल तेज हो सकती है। प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के आज इस्तीफा देने की संभावना है। इस बीच आपातकाल लगने के बाद वहां के हालात अभी तक सुधरे नहीं है।

कर्नाटक, एजेंसी। बेंगलुरू में एक भीषण सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। केंगेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल रात केएसआरटीसी की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 25 लोगों को मामूली चोटें आईं है और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। बस मदिकेरी से आ रही थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। हादसे में घायल सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी ओर श्रीलंका में आज राजनीतिक माहोल गर्म हो सकता है। प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के अपने पद से इस्तीफा देने की संभावना है।
Breaking News in Hindi Today;
पटियाला हिंसा मामले में मुख्य आरोपी बरजिंदर परवाना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
मुंबई पुलिस द्वारा विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा पर जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने पर जमानत रद करने की जानकारी मिली है। इसपर मुंबई सत्र न्यायालय ने दोनों को नोटिस जारी कर उनसे पूछा है कि उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट क्यों नहीं जारी किया जाना चाहिए।
मुंबई पुलिस ने अदालत में एक आवेदन दायर किया है जिसमें कहा गया है कि रवि-नवनीत राणा ने अपने बयानों से जमानत की शर्त का उल्लंघन किया है और जमानत आदेश के अनुसार उनकी जमानत रद्द की जाती है। पुलिस का कहना है कि दंपति के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाना चाहिए।
दिल्ली के एमसीडी द्वारा शाहीन बाग में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ दक्षिण दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई जारी है। इस बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने इसको रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली है जिसपर कोर्ट आज दोपहर 2 बजे सुनवाई करने को सहमत हो गया है।
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आरोपी लव कुश, अंकित दास, सुमित जायसवाल और शिशुपाल की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के शिरमल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच आज फिर मुठभेड़ की जानकारी सामने आई है। सुरक्षाबलों द्वारा कई दिनों से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जापान और ताइवान में आज तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहां 6.1 मैग्नीट्यूड का भूकंप महसूस किया गया है। हालांकि अभी तक कोई जान माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।
असम के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मनकाचर में कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंत्री के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah & Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma offer prayers together at Kamakhya Temple in Mankachar, Assam. pic.twitter.com/slVxMZvLT6
— ANI (@ANI) May 9, 2022

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने आज शियोमी इंडिया द्वारा लगाए गए आरोपों को नकारा है। शियोमी ने कहा था कि उसके अधिकारियों के बयानों को असत्य और निराधार के रूप में लिया गया था। बता दें कि इडी ने फेमा के तहत कंपनी के 5551.27 करोड़ रुपये जब्त किए थे।
असम के धेमाजी जिले के बोरदोलोनी-धेमाजी खंड के अंतर्गत आज सुबह एक यात्री ट्रेन और एक वाहन में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक अन्य घायल हो गया है।

दिल्ली पुलिस आज शाहीन बाग इलाके में एमसीडी द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए फोर्स तैनात करेगी।वहीं एमसीडी ने कहा है कि जहां पर अतिक्रमण होगा उसे हटाएंगे चाहे कोई भी इलाका हो। पूरी खबर यहां पढ़ें।

विदेश मंत्री डा एस जयशंकर ने जमैका के विदेश एवं विदेश व्यापार मंत्री कामिना जे स्मिथ से बात की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि भारत के राष्ट्रपति की जमैका की ऐतिहासिक यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही राष्ट्रमंडल सेक-जनरल के लिए उनकी उम्मीदवारी से अवगत कराया गया है।

सलमान खान की नकल करने वाले आजम अंसारी को लखनऊ में गिरफ्तार किया गया है। ADCP सीएन सिन्हा ने बताया थाना ठाकुरगंज के द्वारा आजम अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो सार्वजनिक और धार्मिक स्थानों पर आपत्तिजनक शार्ट वीडियो बनाता था।
सुप्रीम कोर्ट को आज दो नए जज मिले हैं। जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जमशेद पार्डीवाला ने सुप्रीम कोर्ट जज की शपथ ले ली है। सीजेआइ एनवी रमणा ने दोनो न्यायाधीशों को आज शपथ दिलाई है। दोनों नए न्यायाधीशों के पद गृहण करने के बाद सुप्रीम कोर्ट अब 34 मंजूर पदों की पूर्ण क्षमता के साथ काम करेगा।

तेलंगाना के निजामसागर में लारी और आटो ट्राली की टक्कर में 9 लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट कर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है। इसी के साथ पीएम ने PMNRF की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को भी 50,000 रुपए की मदद देने का एलान किया है।
तेलंगाना के निजामसागर के हसनपल्ली गेट पर एक दुर्घटना में लारी और आटो ट्राली की टक्कर होने की जानकारी मिली है। दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हुई है और 17 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की पहचान कर ली गई है।

बीएसएफ के जवानों ने आज पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए तस्करी की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है। पाक की ओर से आ रहे ड्रोन पर फायरिंग कर उसे नीचे गिरा दिया गया है। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के अनुसार ड्रोन 9 पैकेट ले जा रहा था।

भारत में आज लगातार दूरसे दिन कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों में 3,207 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 3,410 मरीज ठीक हुए और 29 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस की बात करें तो यह आंकड़ा 20,403 पर पहुंच गया है। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों और कुछ हवाला ऑपरेटरों के खिलाफ मुंबई में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।

बंगाल की खाड़ी से उठा असानी चक्रवात अब कभी भी तेज तूफान में बदल सकता है। चक्रवात के अगले 24 घंटे में ओडिशा समुद्र तट तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात का असर कई और राज्यों पर पड़ सकता है। इसमें आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ व अन्य राज्य शामिल हैं। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
कांग्रेस की आज कार्यसमिति की बैठक होने वाली है। इस बैठक में देश की राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिति पर प्रस्ताव तैयार करने के लिए गठित छह समितियों की अनुशंसाओं पर विचार किया जाएगा और अगले हफ्ते होने वाले पार्टी के चिंतन शिविर में पेश किए जाने वाले प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जाएगा। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।

ओडिशा के रायगडा जिले में 64 स्कूली छात्रों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है। हालांकि छात्रों में कोई लक्षण नहीं पाया गया है और उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। छात्रावासों में मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है।
बेंगलुरू के केंगेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल रात केएसआरटीसी की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 25 लोगों को मामूली चोटें आईं है और 4 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बस मदिकेरी से आ रही थी और उसमें 45 यात्री सवार थे।
