Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Update : भारत में पिछले 24 घंटे में 3,207 नए कोरोना के केस मिले, कल से 7 फीसद कम

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2022 09:46 AM (IST)

    कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या 524093 पहुंच गई है। इस समय देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 20403 हैं। जबकि 24 घंटे में 3410 लोग कोरोना से सही हुए हैं। अभी तक कुल 42560905 लोग कोरोना से सही हो चुके हैं।

    Hero Image
    भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। Coronavirus Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,207 नए मामले आए हैं, जो कि कल से 7 फीसद कम हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई हैं। जिसके साथ ही कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या 524,093 पहुंच गई है। इस समय देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 20,403 हैं। जबकि 24 घंटे में 3,410 लोग कोरोना से सही हुए हैं। अभी तक कुल 42,560,905 लोग कोरोना से सही हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में नहीं थम रहे मामले

    देश की राजजाधी दिल्ली में लगातार कई दिनों से कोरोना के मामले एक हजार से अधिक ही आ रहे हैं। रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1, 422 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं संक्रमण दर 5.34 प्रतिशत रही है। 

    ओडिशा में 64 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित

    ओडिशा के रायगढ़ जिले के दो छात्रावासों में रहने वाले 64 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 71 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगो की कुल संख्या 12,88,202 हो गई है। संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की कुल संख्या अब भी 9,126 है। 

    राज्यों के पास अभी 18.34 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध

    केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार, सरकार लगातार कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने में लगी हुई है। कोरोना की वैक्सीन को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिए बढ़ाया गया है। अब तक फ्री और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों के पास कोविड-19 टीके की 18.34 करोड़ से अधिक (18,34,94,170) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है।