Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Organ Donor: कोलकाता में अंगदान की मिसाल, शिक्षक के ब्रेन डेथ के बाद पांच लोगों को मिल रही नई जिंदगी

    By Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 31 Dec 2022 02:48 AM (IST)

    कोलकाता और विधाननगर पुलिस की पहल पर हिरण्मय के हृदय फेफड़े लीवर दो किडनी और कार्निया को चार ग्रीन कारिडोर के माध्यम से एकत्र किया गया और अस्पतालों में पहुंचाया गया। जबकि फेफड़े को चेन्नई भेजा गया है जहां पर एक मरीज के शरीर में ट्रांसप्लांट किया जाएगा।

    Hero Image
    शिक्षक के ब्रेन डेथ के बाद पांच लोगों को मिल रही नई जिंदगी

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कोलकाता में अंगदान की नई मिसाल देखने को मिली है। एक शिक्षक के ब्रेन डेथ के बाद पांच लोगों को नई जिंदगी मिल रही है। बर्द्धमान जिले के हाटगोबिंदपुर के एक ग्रामीण शिक्षक हिरण्मय घोष (51) का शुक्रवार की शाम मेडिका अस्पताल में ब्रेन डेथ हो गया। 28 दिसंबर क दोपहर में ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें एक स्थानीय नर्सिंग होम में ले जाया गया। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता के मुकुंदपुर के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया। मस्तिष्क के अंदर रक्त के थक्के की सर्जरी भी संभव नहीं थी। कुछ देर बाद पता चला कि उनका ब्रेन डेथ हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्निया को रखा गया सुरक्षित

    राज्य के सरकारी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एसएसकेएम (SSKM) अस्पताल की रोटो-एडेप्टेंट डा. अर्पिता चौधरी ने कहा कि कोलकाता के चार मरीजों को हार्ट, लीवर और दो किडनियां मिल रही हैं और उनके मरणोपरांत फेफड़े चेन्नई जा रहे हैं। इसे एक मरीज के शरीर में ट्रांसप्लांट किया जाएगा। मृतक के कार्निया को सुरक्षित रख लिया गया है। शुक्रवार व शनिवार को प्रत्यारोपण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

    हावड़ा स्टेशन पर जय श्रीराम के नारे से फिर भड़कीं ममता, सरकारी कार्यक्रम के दौरान जताई नाराजगी

    ग्रीन कारिडोर से एकत्र किए गए अंग

    अंगदान आंदोलन से जुड़े लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि एक अंग से पांच नई जिंदगी मिल रही है। कोलकाता और विधाननगर पुलिस की पहल पर हिरण्मय के हृदय, फेफड़े, लीवर, दो किडनी और कार्निया को चार ग्रीन कारिडोर के माध्यम से एकत्र किया गया और अस्पतालों में पहुंचाया गया। एसएसकेएम अस्पताल में दो बार ग्रीन कारिडोर से किडनी और लीवर आए। फेफड़े को चेन्नई भेजा गया है। यहां एक मरीज के शरीर में प्रत्यारोपित किया जाएगा। एसएसकेएम अस्पताल में इलाज करा रहे लीवर कैंसर के मरीज दंत चिकित्सक को लीवर प्रत्यारोपित किया जाएगा। लीवर ट्रांसप्लांट शनिवार सुबह तक पूरा होने की उम्मीद है। डाक्टरों को उम्मीद है कि ट्रांसप्लांट के बाद सभी स्वस्थ होंगे।

    पीएम मोदी ने बंगाल वासियों को दी सौगात, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

    Kolkata: वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय गंगा की बैठक में जुड़े पीएम, कई राज्यों के सीएम भी रहे मौजूद